ETV Bharat / state

धनबाद में भू धंसान, जमीन में समा गई ड्रिल मशीन

धनबाद में भू धंसान की घटना (landslide in Dhanbad) हुई है. जिसमें ड्रिल मशीन जमीन में दब गयी (machine buried in ground) है. निरसा इलाके के बीसीसीएल सीबी एरिया दहीबाड़ी में गुरुवार सुबह की ये घटना है.

incident of landslide in Dhanbad drill machine buried in ground
धनबाद
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 10:21 AM IST

धनबाद: कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में भू धंसान की घटना (incident of landslide) कोई नयी बात नहीं है. आए दिन इस प्रकार की भू धंसान अक्सर यहां देखने को मिलती रहती है. ताजा मामला निरसा इलाके के बीसीसीएल सीबी एरिया दहीबाड़ी की है. जहां पर गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे तेज आवाज के साथ भू धंसान की घटना (landslide in Dhanbad) हुई. जिसने एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे के वक्त वहां पर खड़ी एक ड्रिल मशीन जमीन में समा गयी है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- निरसा एमपीएल रेल लाईन के समीप फिर भू धंसान, दहशत में लोग



घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार अहले सुबह तेज आवाज के साथ व्यू प्वाइंट जाने वाला रास्ता पर भू धंसान हुई है. यहां पर बगल में ही खड़ी एक ड्रिल मशीन भी जमीन में समा गयी (drill machine buried) है. परियोजना में लगाए गए कई बिजली के पोल उखड़ गए हैं, हादसे के वक्त इनसे शॉर्ट सर्किट भी हो रही थी. घटना के वक्त वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से वहां से भाग निकले.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 अगस्त से ही यहां पर जमीन थोड़ी थोड़ी खिसक रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने वहां पर रह रहे लोगों को दूसरी जगह का शिफ्ट करने का आदेश दे दिया था. अधिकारियों का कहना है कि जियोलॉजिकल डिस्टरबेंस (geological disturbance) के कारण ऐसा हो रहा है इस साइट पर यह तीसरा हादसा है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो कालीमाटी सिम में राष्ट्रीयकरण के पहले खुदाई की गई थी, इसी वजह से अब ये जमीन धंस रही है.

इस हादसे के बाद उस क्षेत्र में रह रहे लोगों में खौफ है. वो भी सुरक्षित ठिकानों की तलाश में अपने घरों से सामान निकाल कर बाहर बैठे हुए हैं. बीसीसीएल अधिकारी इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में खौफ पसर गया है. अनहोनी की आशंका से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं.

धनबाद: कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में भू धंसान की घटना (incident of landslide) कोई नयी बात नहीं है. आए दिन इस प्रकार की भू धंसान अक्सर यहां देखने को मिलती रहती है. ताजा मामला निरसा इलाके के बीसीसीएल सीबी एरिया दहीबाड़ी की है. जहां पर गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे तेज आवाज के साथ भू धंसान की घटना (landslide in Dhanbad) हुई. जिसने एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे के वक्त वहां पर खड़ी एक ड्रिल मशीन जमीन में समा गयी है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- निरसा एमपीएल रेल लाईन के समीप फिर भू धंसान, दहशत में लोग



घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार अहले सुबह तेज आवाज के साथ व्यू प्वाइंट जाने वाला रास्ता पर भू धंसान हुई है. यहां पर बगल में ही खड़ी एक ड्रिल मशीन भी जमीन में समा गयी (drill machine buried) है. परियोजना में लगाए गए कई बिजली के पोल उखड़ गए हैं, हादसे के वक्त इनसे शॉर्ट सर्किट भी हो रही थी. घटना के वक्त वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से वहां से भाग निकले.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 अगस्त से ही यहां पर जमीन थोड़ी थोड़ी खिसक रही थी. जिसके बाद अधिकारियों ने वहां पर रह रहे लोगों को दूसरी जगह का शिफ्ट करने का आदेश दे दिया था. अधिकारियों का कहना है कि जियोलॉजिकल डिस्टरबेंस (geological disturbance) के कारण ऐसा हो रहा है इस साइट पर यह तीसरा हादसा है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो कालीमाटी सिम में राष्ट्रीयकरण के पहले खुदाई की गई थी, इसी वजह से अब ये जमीन धंस रही है.

इस हादसे के बाद उस क्षेत्र में रह रहे लोगों में खौफ है. वो भी सुरक्षित ठिकानों की तलाश में अपने घरों से सामान निकाल कर बाहर बैठे हुए हैं. बीसीसीएल अधिकारी इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में खौफ पसर गया है. अनहोनी की आशंका से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.