धनबाद: निरसा के बेनागोड़िया के उत्तर मे नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने फीता काटकर किया. टीकाकरण में आ रही परेशानी के कारण लॉकडाउन में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया है. इसके उद्घाटन से आसपास के 8 से 10 गावों के हजारों लोगों को चिकित्सीय लाभ मिल सकेगा. निर्धारित समय से पहले ही विधायक अपर्णा सेन गुप्ता स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और फीता काटकर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्टः गढ़वा में बाहर से आने वालों पर रखी जा रही नजर, मजदूरों की सूची तैयार हो रही
वहीं, निरसा स्वास्थ्य प्रभारी एस.के गुप्ता ने बताया कि काशीटांड में एक कमरे में पहले में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा था. जिस कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. विशेषकर टीकाकरण के लिए परेशानी खड़ा हो रही थी, जिस कारण लॉकडाउन की अवधि में उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही बताया कि आसपास के 8 से 10 गावों के हजारों लोगों को चिकित्सीय लाभ मिल सकेगा. करीब 30 बेड की व्यवस्था अस्पताल में की जाएगी.