धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र के साइलो और महेशपुर रेलवे साइडिंग का निर्माण हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कई हाइवा किराए लिए हैं. इनमें से कुछ हाइवा के मालिकों को पिछले छह महीने से कंपनी ने किराए का भुगतान नहीं किया है. कुछ हाइवा मालिकों ने अपनी बकाया राशि मांगने के लिए कंपनी पहुंचे. इस दौरान कंपनी अधिकृत इंचार्ज रियाज कुरैशी हाइवा मालिकों के साथ उलझ गए और दबंगई दिखाते हुए रॉड से हाइवा के शीशे तोड़ डाले. इतना ही नहीं कंपनी के सामने से हाइवा नहीं हटाने पर वाहन में आग लगाने की भी धमकी दी. रियाज ने हाइवा मालिकों से हाथापाई की और मीडिया के सामने ही जान मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें: धनबाद बीसीसीएल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला
हाइवा मालिकों का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में वाहन कार्य के लिए लिया गया था. 5 महीने का राशि का भुगतान कंपनी के द्वारा कर दिया गया. लेकिन पिछले 6 से 7 महीनों के पेमेंट के लिए कंपनी और ढुलमूल रवैया अपना रही है. इसी सिलसिले में हाइवा के मालिक अपने वाहन लेकर कंपनी में बकाया राशि मांगने पहुंचे थे. करीब 20 लाख रुपए तीन वाहन मालिकों के कंपनी के पास बकाया है. 1 लाख 20 हजार प्रति महीने के रूप में एग्रीमेंट हुआ है. इन्होंने बताया कि बरोरा थाना में राशि के भुगतान के लिए आवेदन भी दिया गया है. जिसकी प्रतिलिपि जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई है. मामले को लेकर वार्ता भी हुई, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा. जब वाहन मालिक यहां पहुंचे तो रियाज ने ना सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए हाइवा के शीशे भी तोड़ दिए.
इधर, कंपनी के इंचार्ज रियाज कुरैशी का कहना है कि शाम को पैसे का भुगतान कर देने की बात हुई थी. उसके बावजूद हाइवा मालिकों ने कंपनी की गेट को जाम कर दिया जो कहीं से उचित नहीं है.