धनबाद: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. झरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवक की बेटी को मोहल्ले के लफंगे परेशान करते थे. व्यक्ति की पत्नी ने 18 जुलाई को इस मामले की शिकायत झरिया थाना में की थी. जिसके बाद पुलिस ने उन लफंगों को डांट फटकार लगाकर छोड़ दिया था. उसके बाद से उन लफंगों का मन और बढ़ गया और वे व्यक्ति की बेटी को परेशान कर शादी करने के लिए धमकी देने लगा.
ईटीवी भारत ने इस मामले पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर झरिया थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. मोहल्ले के रहने वाले युवकों ने ही लड़की और उसके पिता को काफी परेशान किया था.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने की आत्महत्या, नहीं मिली कोई पुलिसिया मदद
पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. झरिया थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है.