ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप - jharkhand news

झरिया में बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार खबर चलाए जाने के बाद ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. पुलिस की छापेमारी के दौरान बालू लदे ट्रैक्कर और हाइवा को जब्त कर लिया गया है. जिससे माफियाओं में भय है.

बालू माफिया में हड़कंप
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 2:59 PM IST

झरिया, धनबाद: ईटीवी भारत द्वारा चलाई गई खबर का झरिया में असर हुआ है. दरअसल दामोदर नदी से अवैध तरीके से भारी पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा था. जिससे सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा था. खबर प्रसारित किए जाने के बाद सुदामाडीह पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया. जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.

ईटीवी भारत में खबर प्रसारित किए जाने के बाद खनन विभाग और सुदामडीह पुलिस की संयुक्त करवाई में बालू उठाव कर आ रही एक ट्रैक्टर को पकड़ा. इसी कार्रवाई में एक गिट्टी लदे हाइवा को भी पकड़ा गया.
खनन विभागिय टीम ने सुदामडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान गिट्टी और बालू लदे एक डंपर और ट्रैक्टर को जब्त किया गया. बताया जा रहा कि खनन विभाग को लगातार दामोदर नदी के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव करने की शिकायत मिल रही थी. इस छापामारी से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है.

झरिया, धनबाद: ईटीवी भारत द्वारा चलाई गई खबर का झरिया में असर हुआ है. दरअसल दामोदर नदी से अवैध तरीके से भारी पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा था. जिससे सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा था. खबर प्रसारित किए जाने के बाद सुदामाडीह पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया. जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.

ईटीवी भारत में खबर प्रसारित किए जाने के बाद खनन विभाग और सुदामडीह पुलिस की संयुक्त करवाई में बालू उठाव कर आ रही एक ट्रैक्टर को पकड़ा. इसी कार्रवाई में एक गिट्टी लदे हाइवा को भी पकड़ा गया.
खनन विभागिय टीम ने सुदामडीह पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान गिट्टी और बालू लदे एक डंपर और ट्रैक्टर को जब्त किया गया. बताया जा रहा कि खनन विभाग को लगातार दामोदर नदी के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव करने की शिकायत मिल रही थी. इस छापामारी से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Intro:अनिल पाण्डेय झरिय

एंकर-- ETV भारत मे चली खबर का असर देखने को मिला ETV भारत पर खबर चली थी कि दामोदर नदी से अवैध तरीके से भारी पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा है प्रतिदिन नदी घाट पर बालू उठाव के लिये लगभग 50 ट्रक्टर लगे रहते हैं अवैध बालू उठाव से हजारो गढ़ा बन गया औऱ सरकार को भी भारी राजस्व का घाटा लग रहा हैं । खबर का असर देखने को मिला और खनन बिभाग और सुदामडीह पुलिस की संयुक्त करवाई में बालू उठाव कर आ रही एक ट्रैक्टर को पकड़ा इसी कार्यवाही में एक हाईवा लदे गिट्टी को भी पकड़ा गया।Body:भीओ --1 खनन विभागकी टीम ने सुदामडीह पुलिस के सहयोग से सुदामडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिट्टी व बालू लदे एक डंपर व ट्रैक्टर को जब्त किया। विभाग के अधिकारी ने दोनों वाहनों को सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया। सुदामडीह पुलिस का कहना है कि विभाग की ओर से वाहन ही सौंपे गये हैं। ़िफलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

बताया जाता है कि खनन विभाग को लगातार दामोदर नदी के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से बालू का उठाव करने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद विभाग के पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की। छापामारी से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है। कई ट्रैक्टरों को जहां-तहां छुपा दिया गया। पुलिस का कहना है वाहन के चालान व कागजात की मांग की गई है। छानबीन जारी है। और भी छापेमारी की जा सकती हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.