धनबाद: अवैध शराब को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़े पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई, जिसके बाद भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया. वहीं, मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
कोरोना काल में भी अवैध शराब के कारोबारी धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसको लेकर धनबाद पुलिस की तरफ से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को अवैध शराब को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में खासकर जीटी रोड इलाके में छापेमारी की गई, जहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया किया गया और कई लोगों को जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- दुमका चुनाव प्रचार के बाद रांची लौटे CM हेमंत, जीत को लेकर दिखें आश्वस्त
आगे भी जारी रहेगा अभियान
वरीय पुलिस अधिकारी के आदेशानुसार जीटी रोड किनारे होटलों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी और देसी शराब के साथ होटल संचालकों को पकड़ा गया. राजगंज थाना क्षेत्र से 21 बोतल अंगेजी शराब, गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगभग 150 बोतल और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से 144 बोतल देसी और अंगेजी शराब को जब्त किया गया. इसके साथ ही बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 2 लोगों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है. पुलिस ने आगे भी इस प्रकार का अभियान जारी रखने की बात भी कही है.