धनबाद: जिले के रेलवे स्टेशन स्थित बैंक मोड़ के पास अशोक नगर के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से जबरन पार्किंग वसूली की गई. इस मामले में जफरुल्ला और उसके गुर्गों के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अशोक ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि रविवार की रात 8 बजे वह हावड़ा-राजधानी स्पेशल ट्रेन में अपनी बेटी को छोड़ने स्टेशन पहुंचे थे. स्टेशन के थ्रू लेन में उन्होंने अपनी कार लगाई. इसके बाद बेटी को गेट तक छोड़ने चले गए. सिर्फ 5 मिनट में बेटी को छोड़कर वापस अपने कार से घर जाने के लिए निकले. इस दौरान स्टेशन परिसर के निकास द्वार पर पार्किंग वालों ने उनकी कार रोक दी.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को पारा शिक्षकों का अल्टीमेटम, स्थायीकरण को लेकर दिखाएं गंभीरता नहीं तो होगा आंदोलन
पार्किंग संचालक जफरुल्ला के अलावा राजू और तीन अज्ञात लोग थे. अशोक का आरोप है कि इन लोगों ने जबरन पार्किंग शुल्क मांगा. वहीं, रेल थाना प्रभारी का कहना है कि स्टेशन पर पार्किंग शुक्ल वसूलने की अवधि खत्म हो गई है. जफरुल्ला और अन्य के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है.