ETV Bharat / state

बाघमारा में CISF ने की छापेमारी, अवैध 6 टन कोयला लदा पिकअप वैन जब्त

बीसीसीएल एरिया के वन अंतर्गत सेलो प्लांट के नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी की, जिसमें लगभग 6 टन अवैध कोयला लोडेड पिकवैन को जब्त किया गया है.

Illegal 6 ton coal loaded pickup van seized in dhanbad
बाघमारा में सीआईएसएफ ने की छापेमारी
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:49 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत सेलो प्लांट के पास सीआईएसएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें अवैध कोयला लदे एक पिककप वैन और एक खाली पिककप वैन को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों वैन को जब्त कर बरोरा थाना को सौंप दिया है.

देखें पूरी खबर

सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेलो प्लांट के नजदीक झाड़ी जंगल में अवैध रूप से दो वाहन पर कोयला लोड किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ एरिया वन के इंस्पेक्टर रजनीकांत ठाकुर ने पेट्रोलिंग पार्टी की एक टीम बना कर छापेमारी की, जिसमें लगभग 6 टन अवैध कोयला लोडेड पिकवैन को जब्त किया गया.

इसे भी पढे़ं:- रांची: गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी ऋषिकेश देवडीकर की हुई गिरफ्तारी, BJP ने पुलिस प्रशासन को दी बधाई

अवैध कोयला कारोबारी सीआईएसएफ की टीम को देखते ही भागने में सफल रहे. धनबाद में इस तरह का अवैध कारोबार लगातार चलता आ रहा है, हालांकि पुलिस इसे रोकने का लगातार प्रयास भी कर रही है, लेकिन पुलिस इस धंधे पर पूरी तरह रोक लगाने में असफल रही है.

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत सेलो प्लांट के पास सीआईएसएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें अवैध कोयला लदे एक पिककप वैन और एक खाली पिककप वैन को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों वैन को जब्त कर बरोरा थाना को सौंप दिया है.

देखें पूरी खबर

सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि सेलो प्लांट के नजदीक झाड़ी जंगल में अवैध रूप से दो वाहन पर कोयला लोड किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ एरिया वन के इंस्पेक्टर रजनीकांत ठाकुर ने पेट्रोलिंग पार्टी की एक टीम बना कर छापेमारी की, जिसमें लगभग 6 टन अवैध कोयला लोडेड पिकवैन को जब्त किया गया.

इसे भी पढे़ं:- रांची: गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी ऋषिकेश देवडीकर की हुई गिरफ्तारी, BJP ने पुलिस प्रशासन को दी बधाई

अवैध कोयला कारोबारी सीआईएसएफ की टीम को देखते ही भागने में सफल रहे. धनबाद में इस तरह का अवैध कारोबार लगातार चलता आ रहा है, हालांकि पुलिस इसे रोकने का लगातार प्रयास भी कर रही है, लेकिन पुलिस इस धंधे पर पूरी तरह रोक लगाने में असफल रही है.

Intro:स्लग -- सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध कोयला लदा पिककप पकड़ा,थाने को सौपा।
एंकर -- बाघमारा के बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत सेलो प्लांट के पास सीआईएसएफ टीम  गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी कर अवेध कोयला लदे एक पिककप भेन तथा एक खाली पिककप भेन को पकड़ बरोरा थाना को सौप दिया। सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि सेलो प्लांट के समीप झाड़ी नुमा जंगल मे अवैध रूप से दो वाहन पर कोयला लोड किया जा रहा है । Body:सुचना पाकर सीआईएसएफ ऐरीया वन के इस्पेक्टर रजनीकांत ठाकुर ने पेट्रोलिंग पार्टी की एक टीम बना कर छापेमारी की  जिसमे कुल 6 टन 910 किलोग्राम अवैध कोयला लोड था तथा एक वाहन खाली था । अवैध धंधेबाज सीआईएसएफ की टीम को देखते ही भागने मे सफल रहे । कोयला लोड एक पिक वेन JH 09आप 2110 , वही दूसरा खाली पिक वेन JH10 BG 9428 भी जप्त किया गया।  Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.