धनबाद: आइआइटी आइएसएम समेत देशभर के संस्थानों के विद्यार्थियों ने फीस को लेकर आवाज बुलंद की है. नए सेमेस्टर में आइआइटी प्रबंधन ने दाखिला लेने के निर्देश के बाद आइआइटी के तमाम स्टूडेंट्स ने ट्विटर पर एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें-फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 100 पुलिसकर्मी घायल
आइआइटी प्रबंधन की ओर से बड़ी राशि का भुगतान करने का निर्देश
आइआइटी आइएसएम के विद्यार्थियों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में लोगों के जीवन पर खराब प्रभाव पड़ा है. आम लोग आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हो चुके हैं. इसके बावजूद आइआइटी प्रबंधन की ओर से एक बड़ी राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है, जो इस कोरोना काल में संभव नहीं है. आइआइटी संस्थानों की ओर से स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में दाखिला लेने को कहा गया है, लेकिन संस्थान की ओर से मांगी गई फीस का छात्रों ने विरोध जताया है.