धनबाद: आईआईटी आइएसएम के डायरेक्टर डॉ पी राजीव शेखर की ओर से शुक्रवार को झरिया में जरुरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया. लॉकडाउन के बाद से यह संस्था रोजाना 450 लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर रही है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
आईआईटी आईएसएम भी इस लॉकडाउन में गरीब तबके के लिए खाद्यान्न वितरण करने का काम कर रही है. इस दौरान डायरेक्टर डॉ पी राजीव शेखर ने अन्य सामाजिक संगठनों की भी सराहना करते हुए कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में कई संगठन जरूरतमंदो का काफी ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.