धनबादः तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर बस्ती से कुछ दूर आगे मधुकट्टा के कच्ची रास्ते से करीब 300 मीटर पर 10-10 किलो का दो आईईडी बम बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा और 154 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को मिली गुप्त सुचना के आधार पर सर्च अभियान चलाकर 10-10 किलो का दो आईईडी बम बरामद किया गया. बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया है. धनबाद में आईईडी बम बरामद होने के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15-15 किलो के दो आईईडी बम बरामद
उग्रवादियों द्वारा धनबाद को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है. सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त प्रयास से दो आईईडी बम बरामद किया गया है. उग्रवादी इलाके में आईईडी बम लगाकर सीआरपीएफ और पुलिस को क्षति पहुचाने के फिराक में थे. लेकिन सही समय पर गुप्त सूचना मिलने के बाद बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया है. जिला के अति नक्सल तोपचांची थाना अंतर्गत के गणेशपुर बस्ती के कुछ दूर आगे मधुकट्टा के कच्ची रास्ते से करीब 300 मीटर पर 10-10 किलो का दो आईडी बम बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा और सीआरपीएफ 154 बटालियन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में 10-10 किलो का दो आईईडी बम बरामद कर उसे मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया. यहां बता दें कि उग्रवादियों द्वारा धनबाद जिला के पड़ोसी जिला गिरिडीह में मोबाइल टावर और बराकर पुल को बम लगाकर उड़ाया गया था. गिरिडीह पुलिस ने कुछ उग्रवादियों को पकड़ा था, जिनकी निशानदेही पर टुंडी मनियादिह थाना क्षेत्र के मछियारा पंचायत कर्णपुरा में 29 दिसंबर को केन बम बरामद किया गया था. उस समय भी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता को रांची से बुलवाकर बमों को निष्क्रिय करवाया गया था.