ETV Bharat / state

Fire in Dhanbad: आइसक्रीम दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - झारखंड न्यूज

धनबाद में फिर अगलगी की वारदात हुई. जिसमें एक आइसक्रीम की दुकान जलकर राख हो गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 12:57 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में आगलगी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. ताजा मामला बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा मोड़ के समीप की है. रविवार की देर रात यहां स्थित एक आइसक्रीम दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बीसीसीएल का दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन दमकल वाहन में पानी का प्रेशर काफी कम होने के कारण आग पर काबू पाने की कोशिश नाकाम रही है. पुलिस और स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद कुछ देर बाद बीसीसीएल की दूसरी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत करने पर करीब 3 से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: धनबाद में असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगाई आग, किताबें जलकर राख

भुक्तभोगी दुकानदार ने मीडिया को जानकारी दी कि रविवार की रात दुकान बंद करने के बाद फिर से दुकान में सामान रखने के लिए वापस लौटा. इस दौरान दुकान के अंदर धुआं निकलते देखा. जब शटर उठाकर देखने पर अंदर धुंए का गुब्बार देखने को मिला. धुआं का गुब्बार बढ़ते बढ़ते भीषण आग में तब्दील हो गई.

सूचना मिलने के बाद बाघमारा और बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय बीसीसीएल के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी लाया गया, लेकिन आग बुझाने के कार्य में तेजी न होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने तक काफी देर हो चुकी थी. दुकानदार का कहना है कि दमकल वाहन में पानी की कमी थी. जिस कारण पानी का प्रेशर काफी कम था. दूसरे दमकल वाहन के आने के बाद आग पर काबू पाने काफी समय लग गया. जिस कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. दुकान में रखे सात डीप फ्रीजर, एक एसी सहित तकरीबन 25 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. अब तक घटना का कारण शॉर्टसर्किट ही सामने आया है.

देखें वीडियो

धनबादः जिले में आगलगी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. ताजा मामला बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा मोड़ के समीप की है. रविवार की देर रात यहां स्थित एक आइसक्रीम दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. बीसीसीएल का दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन दमकल वाहन में पानी का प्रेशर काफी कम होने के कारण आग पर काबू पाने की कोशिश नाकाम रही है. पुलिस और स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद कुछ देर बाद बीसीसीएल की दूसरी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत करने पर करीब 3 से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: धनबाद में असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगाई आग, किताबें जलकर राख

भुक्तभोगी दुकानदार ने मीडिया को जानकारी दी कि रविवार की रात दुकान बंद करने के बाद फिर से दुकान में सामान रखने के लिए वापस लौटा. इस दौरान दुकान के अंदर धुआं निकलते देखा. जब शटर उठाकर देखने पर अंदर धुंए का गुब्बार देखने को मिला. धुआं का गुब्बार बढ़ते बढ़ते भीषण आग में तब्दील हो गई.

सूचना मिलने के बाद बाघमारा और बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय बीसीसीएल के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी लाया गया, लेकिन आग बुझाने के कार्य में तेजी न होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने तक काफी देर हो चुकी थी. दुकानदार का कहना है कि दमकल वाहन में पानी की कमी थी. जिस कारण पानी का प्रेशर काफी कम था. दूसरे दमकल वाहन के आने के बाद आग पर काबू पाने काफी समय लग गया. जिस कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. दुकान में रखे सात डीप फ्रीजर, एक एसी सहित तकरीबन 25 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. अब तक घटना का कारण शॉर्टसर्किट ही सामने आया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.