धनबाद: निरसा विधानसभा क्षेत्र के बरडंगाल स्थित हरिजन टोला में लगातार बारिश से एक परिवार का आशियाना छिन गया. जिससे लक्ष्मी हाड़ी का परिवार बेघर हो गया. उसके घर का अब तक ना ही निर्माण हुआ है और ना ही पीएम आवास योजना के लाभ के लिए पहल की गई है. लक्ष्मी मिट्टी के घर में अपने परिवार के साथ रहती थी. इस घटना में उसके छोटे बच्चे का हाथ भी टूट गया है.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश की वजह से तोरपा प्रखंड के शहरी क्षेत्र में लोगों का जीना दुश्वार, पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति
कैसे हुई घटना: गौरतलब है कि रविवार की मध्य रात्रि को बारिश की वजह से लक्ष्मी का घर ढह गया था. लक्ष्मी ढहे घर में रहने को मजबूर है. उसको पीएम योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है. घटना के दौरान लक्ष्मी के परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. उसी वक्त घर ढह गया था. इसमें लक्ष्मी हाड़ी के बच्चे का हाथ टूट गया. साथ ही घर में रखे राशन का भी नुकसान हो गया था. लक्ष्मी ने बताया कि ससुर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड कार्यालय के लगातार चक्कर लगाते रहे और दुनिया से चले भी गए. कहा कि अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है. कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के कारण आज भी टूटे घर में रहने को विवश हैं. इसमें कभी भी दुर्घटना घट सकती है किंतु कोई विकल्प नहीं होने की वजह से टूटे घर में रहने को मजबूर हैं.
मामले में क्या कहना है मुखिया का: जब इस संबंध में पंचमोली पंचायत के मुखिया पारुल पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये घटना दुखदाई है. यहां पंचायत प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं परंतु उन्हें अधिकार नहीं दिया गया है. आवास योजना के लिए लगातार प्रखंड में पत्राचार किया गया. अब तक इस योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिला है. बताया कि पंचायत में कुल 186 लाभुक हैं. मगर सभी का नाम किसी कारण से आवास योजना से डिलीट हो गया है. सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. इसी कारण से इस योजना का लाभ, लाभुकों को नहीं मिल रहा है. मुखिया ने कहा कि लक्ष्मी जिन परिस्थितियों से गुजर रही है उसे आवास की अत्यंत जरूरत है. कहा कि लक्ष्मी के आवास निर्माण के लिए पहल की जाएगी. साथ ही उसे जो भी जरूरत होगी, हर संभव मदद की जाएगी.