ETV Bharat / state

धनबाद में मासस कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, धरना में घुसकर आंदोलनकारियों के साथ की धक्का मुक्की, मारपीट की भी कोशिश - protest in dhanbad

धनबाद में मजदूर संगठन के धरना में घुसकर मासस के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है. आंदोलनकारियों के साथ धक्का मुक्की की गई. वहीं घटना के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है.

hooliganism of MCC workers
hooliganism of MCC workers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 10:41 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में मासस की गुंडागर्दी सामने आई है. चल रहे आंदोलन के बीच में घुसकर आंदोलनकारियों से धक्का मुक्की की गई और फिर उनके साथ मारपीट की भी कोशिश करने लगे. पूरी घटना निरसा के मुगमा स्थित ECL महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर की है.

यह भी पढ़ें: Crime News Giridih: जमीन विवाद में मारपीट, दो गुटों के हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी

दरअसल, मंगलवार 22 अगस्त को कोलियरी मजदूर सभा के बैनर तले CITU और CWF का धरना चल रहा था. इसी धरने में अचानक कुछ लोग घुस गए और आंदोलनकारियों के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की कोशिश करने लगे. धरना देने वालों में जेबीसीसीआई के सदस्य सुजीत भट्टाचार्य, जेएमएम नेता अशोक मंडल और रामनाथ सोरेन के अलावे कई लोग शामिल थे.

बताया जा रहा है कि मासस के पूर्व केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुकेश मुखर्जी का संबोधन चल रहा था. इस दौरान अपने भाषण के दौरान पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी को चोर बोलकर संबोधन कर रहे थे कि इतने में मासस के रामजी यादव और रौशन मिश्रा गाली गलौज करते हुए धरना सभा मे घुस गए और सुकेश मुखर्जी के साथ धक्का मुक्की की. मासस कार्यकर्ता रामजी यादव ने कहा कि सुकेश मुखर्जी बिना किसी प्रमाण के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी को अपनी भाषण में बार-बार चोर कह रहे थे.

दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी: मौके पर उपस्थित नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. वहीं धरना में उपस्थित सभी नेताओं ने जमकर इस घटना का विरोध किया. धरना में बैठे नेताओं ने कहा कि कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करके अगर डराने धमकाने की सोच रहा है तो यह उसकी भूल है. अशोक मंडल ने कहा कि धरना के बीच में मासस कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का काम करना, पूरी तरह से मासस की गुंडागर्दी है. मासस की निरसा में यही छवि है. इस तरह की गुंडागर्दी से हमलोग डरने वाले नहीं है. इस घटना ने निरसा में मासस के चरित्र को उजागर कर दिया है. हमलोगों की मजदूर हित की लड़ाई जारी रहेगी. इस संबंध में सुकेश मुखर्जी ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

देखें वीडियो

धनबाद: जिले में मासस की गुंडागर्दी सामने आई है. चल रहे आंदोलन के बीच में घुसकर आंदोलनकारियों से धक्का मुक्की की गई और फिर उनके साथ मारपीट की भी कोशिश करने लगे. पूरी घटना निरसा के मुगमा स्थित ECL महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर की है.

यह भी पढ़ें: Crime News Giridih: जमीन विवाद में मारपीट, दो गुटों के हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी

दरअसल, मंगलवार 22 अगस्त को कोलियरी मजदूर सभा के बैनर तले CITU और CWF का धरना चल रहा था. इसी धरने में अचानक कुछ लोग घुस गए और आंदोलनकारियों के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की कोशिश करने लगे. धरना देने वालों में जेबीसीसीआई के सदस्य सुजीत भट्टाचार्य, जेएमएम नेता अशोक मंडल और रामनाथ सोरेन के अलावे कई लोग शामिल थे.

बताया जा रहा है कि मासस के पूर्व केंद्रीय कमेटी के सदस्य सुकेश मुखर्जी का संबोधन चल रहा था. इस दौरान अपने भाषण के दौरान पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी को चोर बोलकर संबोधन कर रहे थे कि इतने में मासस के रामजी यादव और रौशन मिश्रा गाली गलौज करते हुए धरना सभा मे घुस गए और सुकेश मुखर्जी के साथ धक्का मुक्की की. मासस कार्यकर्ता रामजी यादव ने कहा कि सुकेश मुखर्जी बिना किसी प्रमाण के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी को अपनी भाषण में बार-बार चोर कह रहे थे.

दर्ज करायी जाएगी प्राथमिकी: मौके पर उपस्थित नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. वहीं धरना में उपस्थित सभी नेताओं ने जमकर इस घटना का विरोध किया. धरना में बैठे नेताओं ने कहा कि कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करके अगर डराने धमकाने की सोच रहा है तो यह उसकी भूल है. अशोक मंडल ने कहा कि धरना के बीच में मासस कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का काम करना, पूरी तरह से मासस की गुंडागर्दी है. मासस की निरसा में यही छवि है. इस तरह की गुंडागर्दी से हमलोग डरने वाले नहीं है. इस घटना ने निरसा में मासस के चरित्र को उजागर कर दिया है. हमलोगों की मजदूर हित की लड़ाई जारी रहेगी. इस संबंध में सुकेश मुखर्जी ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.