ETV Bharat / state

धनबादः भूलवश बैंक से मिली ज्यादा धनराशि को ग्राहक ने लौटाया, कैशियर को देने पड़े थे 50 हजार - धनबाद में ग्राहक ने बैंक को लौटाए 50 हजार

धनबाद में भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल ने एक्सिस बैंक में तय भुगतान से 50 हजार रुपए ज्यादा मिलने पर बैंक को वापस कर दिए. उनकी इस ईमानदारी के लिए बैंक प्रबंधन ने सम्मान करते हुए आभार जताया.

बैंक ग्राहक की ईमानदारी
बैंक ग्राहक की ईमानदारी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:27 AM IST

धनबादः अक्सर लोग कहते है कि आज भी ईमानदारी जिंदा है. यही काफी हद तक सही भी है. वर्तमान समय में लोग जहां लोग छोटी सी रकम को लेकर खून के प्यासे हो जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गलती से आई रकम को वापस कर मिसाल स्थापित कर रहे हैं.कुछ ऐसा ही मामला शहर में आया. जहां एक बैंक कर्मी ने ग्राहक को भुगतान से अधिक धनराशि दे दी. बैंक कर्मी ने एक ग्राहक को 50 हजार का अतिरिक्त भुगतान कर दिया. बाद में उसे अपने खुद के अकाउंट से बैंक को 50 हजार की राशि बैंक अकाउंट में जमा कराने के बाद बैंक का कैश क्लोज किया.

अपनी इस गलती पर बैंककर्मी को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि अगले दिन बैंककर्मी ने राहत की सांस ली जब वह ग्राहक रुपए लौटाने बैंक पहुंच गया.

दरअसल,सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक के अपने बचत खाते से भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल 50 हजार रुपये निकासी करने गए थे. कैशियर दिव्यांशु ने भूलवश दो-दो हजार के 50 नोट उन्हें दे दिए. अगले दिन खर्च करते समय जब भाजपा नेता को लगा कि उनके पास अधिक राशि आ गई है तो वे तत्काल बैंक गए और बैंककर्मी को उनकी गलती के बारे में बताया और भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल ने उन्हें अतिरिक्त रकम वापस लौटा दी.

यह भी पढ़ेंः भूस्खलन से 61 मौतें, दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कों पर नाव चलाने की नौबत

कैशियर को यह राशि अपने अकाउंट से चुकानी पड़ी थी. बैंक प्रबंधक विभूति नारायण कौंडिल्य की मानें रकम घटने को लेकर स्टाफ से लेकर अधिकारी तक बेहद परेशान थे.

अंत मे कैशियर के निजी अकाउंट से 50 हजार रुपये जमा कराई गई, जिसके बाद कैश क्लोज किया गया था. बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल को इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया.

धनबादः अक्सर लोग कहते है कि आज भी ईमानदारी जिंदा है. यही काफी हद तक सही भी है. वर्तमान समय में लोग जहां लोग छोटी सी रकम को लेकर खून के प्यासे हो जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गलती से आई रकम को वापस कर मिसाल स्थापित कर रहे हैं.कुछ ऐसा ही मामला शहर में आया. जहां एक बैंक कर्मी ने ग्राहक को भुगतान से अधिक धनराशि दे दी. बैंक कर्मी ने एक ग्राहक को 50 हजार का अतिरिक्त भुगतान कर दिया. बाद में उसे अपने खुद के अकाउंट से बैंक को 50 हजार की राशि बैंक अकाउंट में जमा कराने के बाद बैंक का कैश क्लोज किया.

अपनी इस गलती पर बैंककर्मी को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि अगले दिन बैंककर्मी ने राहत की सांस ली जब वह ग्राहक रुपए लौटाने बैंक पहुंच गया.

दरअसल,सिटी सेंटर स्थित एक्सिस बैंक के अपने बचत खाते से भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल 50 हजार रुपये निकासी करने गए थे. कैशियर दिव्यांशु ने भूलवश दो-दो हजार के 50 नोट उन्हें दे दिए. अगले दिन खर्च करते समय जब भाजपा नेता को लगा कि उनके पास अधिक राशि आ गई है तो वे तत्काल बैंक गए और बैंककर्मी को उनकी गलती के बारे में बताया और भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल ने उन्हें अतिरिक्त रकम वापस लौटा दी.

यह भी पढ़ेंः भूस्खलन से 61 मौतें, दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कों पर नाव चलाने की नौबत

कैशियर को यह राशि अपने अकाउंट से चुकानी पड़ी थी. बैंक प्रबंधक विभूति नारायण कौंडिल्य की मानें रकम घटने को लेकर स्टाफ से लेकर अधिकारी तक बेहद परेशान थे.

अंत मे कैशियर के निजी अकाउंट से 50 हजार रुपये जमा कराई गई, जिसके बाद कैश क्लोज किया गया था. बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने भाजपा नेता कृष्णा अग्रवाल को इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.