धनबाद: राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा करने पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एस शर्मा धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सीएस कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन समेत सभी पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की.
स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा
बैठक के बाद एस शर्मा जिले के सभी स्थानों में संचालित सीएचसी, पीएचसी और एचएससी सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर ही इस साल का बजट तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट
'डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा'
पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर ने कहा कि डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों की कमी, उपकरणों की कमी सहित अन्य चीजों का ख्याल रखा जाना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो डॉक्टरों कमी है उसे 3-4 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.