धनबादः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकाने से मिले करोड़ों रूपये पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनका बड़ा और पुराना व्यावसायिक घराना है. छापेमारी में मिले रूपए आयकर विभाग का मामला है. धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं. जब तक आयकर विभाग मामले को साफ नहीं करता है तब तक इस पर बोलना कहीं से ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी पूरी होने के बाद और आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे धीरज साहू के पिताजी भी पूर्व सांसद रह चुके हैं और 100 वर्ष पुराना उनका कारोबार है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पैसा कहां से आया है. भाजपा और केंद्र सरकार के अधीन इनकम टैक्स विभाग है.
वहीं धनबाद सदर अस्पताल में वित्तीय अधिकार देने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी कमी जिले के अस्पताल में नहीं है. चाहे वह दवा हो या फिर और कोई भी चीज. वहीं वित्तीय प्रबंधन देने की बात पर उन्होंने कहा कि इस पर राय ली जाएगी. इसके बाद भी फैसला किया जाएगा. वहीं भवन प्रमंडल विभाग से सदर अस्पताल को फायर सेफ्टी एनओसी नहीं दिए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कोविड के समय में कई कार्य नियम को ताक पर रखकर किया गया था. जिससे लोगों की जान बच सके, जो उस समय के हिसाब से सही था, लेकिन फायर सेफ्टी संबंधित में कोई समझौता और लोगों की जान से समझौता नहीं किया जा सकता है. इस पर सिविल सर्जन से बात की जा रही है बात करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः