ETV Bharat / state

धनबाद में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानें कोविड से निपटने की क्या है तैयारी - Jharkhand News

एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुकम्मल तैयारियों में जुटा है. इसके लिए धनबाद में भी तैयारियां शुरू हो चुकी है (Preparation to deal with Corona in Dhanbad). बंद पड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल को खोल लिया गया है. विभिन्न अस्पतालों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन पूर्ति के लिए भी विभाग पहले से तैयार है.

Preparation to deal with Corona in Dhanbad
कोविड डेडिकेटेड अस्पताल
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:55 PM IST

SNMMCH के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल का जायजा लेते संसवादाता नरेंद्र कुमार निषाद

धनबाद: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. धनबाद में भी इससे निपटने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है (Preparation to deal with Corona in Dhanbad). काफी समय से SNMMCH का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बंद पड़ा था. अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को फिर से तैयार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: देवघर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

SNMMCH के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल लगभग 30 आईसीयू बेड के साथ 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 9 वेंटिलेटर, बाई पैप और सी पैप मशीनों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग मुक्कमल तैयारी करने में जुटा है. SNMMCH की पीजी बिल्डिंग 200 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया था. फिलहाल, यहां कई विभागों के ओपीडी चल रहे हैं. यहां दो अन्य भवन खाली हैं. जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग इसका इस्तेमाल कर सकती है.

SNMMCH में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेते संसवादाता नरेंद्र कुमार निषाद



धनबाद सेंट्रल अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाया गया था. यहां पहले 100 बेड की व्यवस्था की गई थी, जो अभी स्टैंड बाई मोड में उपलब्ध है. रेलवे अस्पताल में भी पहले कोविड का इलाज किया गया था, जहां 50 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया था. जरूरत पड़ने पर यहां भी मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने 50 बेड वाले प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्देश दिया है. कुछ अस्पताल लगा चुके हैं, लेकिन कुछ अस्पतालों में अभी यह कार्य पूरा नहीं किया जा सका है.

SNMMCH में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. दो ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का है और एक 600 एलपीएम का मौजूद है. कुल मिलाकर 2600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता है. ऑक्सीजन प्लांट के इंचार्ज डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्लांट के दो इंटर कनेक्शन किये गए हैं. मेन हॉस्पिटल और कोविड हॉस्पिटल में दोनों स्थानों में सप्लाई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. जरूरत पड़ी तो हम हर मरीज को ऑक्सीजन दे सकते हैं. कांस्टेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

SNMMCH के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल का जायजा लेते संसवादाता नरेंद्र कुमार निषाद

धनबाद: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. धनबाद में भी इससे निपटने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है (Preparation to deal with Corona in Dhanbad). काफी समय से SNMMCH का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बंद पड़ा था. अब एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को फिर से तैयार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें: देवघर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

SNMMCH के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल लगभग 30 आईसीयू बेड के साथ 100 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, 9 वेंटिलेटर, बाई पैप और सी पैप मशीनों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग मुक्कमल तैयारी करने में जुटा है. SNMMCH की पीजी बिल्डिंग 200 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया था. फिलहाल, यहां कई विभागों के ओपीडी चल रहे हैं. यहां दो अन्य भवन खाली हैं. जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग इसका इस्तेमाल कर सकती है.

SNMMCH में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेते संसवादाता नरेंद्र कुमार निषाद



धनबाद सेंट्रल अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाया गया था. यहां पहले 100 बेड की व्यवस्था की गई थी, जो अभी स्टैंड बाई मोड में उपलब्ध है. रेलवे अस्पताल में भी पहले कोविड का इलाज किया गया था, जहां 50 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया था. जरूरत पड़ने पर यहां भी मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने 50 बेड वाले प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्देश दिया है. कुछ अस्पताल लगा चुके हैं, लेकिन कुछ अस्पतालों में अभी यह कार्य पूरा नहीं किया जा सका है.

SNMMCH में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. दो ऑक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का है और एक 600 एलपीएम का मौजूद है. कुल मिलाकर 2600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता है. ऑक्सीजन प्लांट के इंचार्ज डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्लांट के दो इंटर कनेक्शन किये गए हैं. मेन हॉस्पिटल और कोविड हॉस्पिटल में दोनों स्थानों में सप्लाई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. जरूरत पड़ी तो हम हर मरीज को ऑक्सीजन दे सकते हैं. कांस्टेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.