धनबाद: जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवाक तो जागरुकता रैली निकाली गई. जिसमें डॉक्टरों समेत सहिया बहनों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान सहियाओं ने हाथों में तख्तियां लिए टीबी से बचें, टीबी का इलाज करें, टीवी खत्म करें आदि नारे लगाए. इन्हीं सब स्लोगन के साथ धनबाद सीएचसी कार्यालय से निकल कर लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचीं.
ये भी पढे़ं-धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में सॉर्ट सर्किट से लगी आग, टल गई बड़ी अनहोनी
13 अप्रैल तक विभाग चलाएगा जागरुकता अभियानः इस संबंध में धनबाद के सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य टीबी जैसी गंभीर बीमारी का उन्मूलन है.
वर्ष 2024 तक देश से टीबी उन्मूलन का है लक्ष्यः सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को वर्ष 2024 तक भारत से सफाया कर देना है. इसी कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
डोर-टू-डोर टीबी उन्मूलन के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूकः उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में घर-घर जाकर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा और टीबी के मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज कराया जाएगा. इसके तहत सभी सहिया बहनें डोर-टू-डोर जाकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करेंगी और टीबी जैसी गंभीर बीमारी को आने वाले वर्ष 2024 में भारत को टीबी मुक्त करने में अपना योगदान देंगी.