ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के आरोप में बीबीएमकेयू के कुलपति पर गिरी गाज, राज्यपाल ने पदमुक्त के दिए निर्देश - dhanbad news

भ्रष्टाचार के आरोप में बीबीएमकेयू के कुलपति पर गाज गिर गई है. राज्यपाल ने उन्हें पदमुक्त करने के निर्देश दे दिए हैं. राज्यपाल को लगातार कुलपति के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद उसकी जांच कराई गई. जांच कराने के बाद राज्यपाल ने ये फैसला किया है. Governor orders to relieve BBMKU Vice Chancellor

Governor orders to relieve BBMKU Vice Chancellor
कुलपति सुखदेव भोई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 6:20 PM IST

धनबाद: भ्रष्टाचार और अन्य मामलों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई को पदमुक्त करने की कार्रवाई की गई है. राज्यपाल सह झारखंड राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उन्हें पद से मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: BBMKU में आजसू छात्र संघ का महाधरना, कुलपति को हटाने की मांग

कुलपति सुखदेव भोई के खिलाफ कुलाधिपति कार्यालय को कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद राजभवन ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे. उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपति पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. गठित टीम ने जांच के बाद राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी है.

रिपोर्ट में वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान कुलपति सुखदेव भोई के कार्य और आचरण को विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया है. कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा है. कुलपति पद की गरिमा के विपरीत कार्य करने के कारण राज्यपाल ने सुखदेव भोई को पद से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

कुलपति सुखदेव भोई के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी करने के बाद राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में चल रहे विश्वविद्यालयों में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यपाल ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर ऐसे विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

राज्यपाल को लगातार मिल रही थी शिकायतें: बता दें कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखदेव भोई पिछले दिनों चर्चा में थे. कई संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अनियमितताओं और उनके आचरण को लेकर राजभवन से कई शिकायतें की गईं. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई संगठनों ने धरना और प्रदर्शन भी किया. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राज्यपाल ने जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उन्हें पद मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.

धनबाद: भ्रष्टाचार और अन्य मामलों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई को पदमुक्त करने की कार्रवाई की गई है. राज्यपाल सह झारखंड राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उन्हें पद से मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: BBMKU में आजसू छात्र संघ का महाधरना, कुलपति को हटाने की मांग

कुलपति सुखदेव भोई के खिलाफ कुलाधिपति कार्यालय को कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद राजभवन ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे. उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपति पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. गठित टीम ने जांच के बाद राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी है.

रिपोर्ट में वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान कुलपति सुखदेव भोई के कार्य और आचरण को विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया है. कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा है. कुलपति पद की गरिमा के विपरीत कार्य करने के कारण राज्यपाल ने सुखदेव भोई को पद से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

कुलपति सुखदेव भोई के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी करने के बाद राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में चल रहे विश्वविद्यालयों में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यपाल ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर ऐसे विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

राज्यपाल को लगातार मिल रही थी शिकायतें: बता दें कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखदेव भोई पिछले दिनों चर्चा में थे. कई संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अनियमितताओं और उनके आचरण को लेकर राजभवन से कई शिकायतें की गईं. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई संगठनों ने धरना और प्रदर्शन भी किया. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राज्यपाल ने जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उन्हें पद मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.