धनबाद: भ्रष्टाचार और अन्य मामलों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई को पदमुक्त करने की कार्रवाई की गई है. राज्यपाल सह झारखंड राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को उन्हें पद से मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: BBMKU में आजसू छात्र संघ का महाधरना, कुलपति को हटाने की मांग
कुलपति सुखदेव भोई के खिलाफ कुलाधिपति कार्यालय को कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद राजभवन ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिये थे. उच्च शिक्षा विभाग ने कुलपति पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. गठित टीम ने जांच के बाद राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी है.
रिपोर्ट में वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान कुलपति सुखदेव भोई के कार्य और आचरण को विश्वविद्यालय के हित में नहीं पाया गया है. कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा है. कुलपति पद की गरिमा के विपरीत कार्य करने के कारण राज्यपाल ने सुखदेव भोई को पद से मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
कुलपति सुखदेव भोई के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी करने के बाद राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में चल रहे विश्वविद्यालयों में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यपाल ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर ऐसे विश्वविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
राज्यपाल को लगातार मिल रही थी शिकायतें: बता दें कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखदेव भोई पिछले दिनों चर्चा में थे. कई संगठनों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अनियमितताओं और उनके आचरण को लेकर राजभवन से कई शिकायतें की गईं. इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई संगठनों ने धरना और प्रदर्शन भी किया. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद राज्यपाल ने जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद उन्हें पद मुक्त करने का निर्देश जारी कर दिया है.