धनबाद/बाघमाराः जिले के कतरास में पिछले दिनों हुए दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी गर्म और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसे देखते हुए बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस और पब्लिक ने कतरास थाना चौक से भगत सिंह चौक तक सद्भावना पद यात्रा निकाला. जिसमें पुलिस जन सहयोग समिति कतरास के सदस्य और कतरास के कई लोग शामिल हुए.
गुहिबांध मस्जिद के पास लोगों ने पद यात्रा में शामिल बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार और कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार को माला पहनाया. इस पद यात्रा के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीछे दो दिनों से जो कतरास की स्थिति थी वो अब सामान्य है. इसी को लेकर सद्भावना पद यात्रा निकाला गया. फिलहाल स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे बस्तीवाले, कहा- हम बस्ती को नशा मुक्त करना चाहते हैं
बता दें कि पिछले दिनों हुए दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसे देखते हुए जिला पुलिस ने सैकड़ों पुलिस बल घटनास्थल पर लगाया था. जिला प्रशासन को कतरास के कुछ भागो में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी.