ETV Bharat / state

दो गुटों में झड़प के बाद निकाली गई सद्भावना पद यात्रा,  पुलिस और पब्लिक दोनों हुए  शामिल - धनबाद न्यूज

धनबाद में पिछले दिनों दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी गर्म और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसके बाद बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार की अगुवाई में सद्भावना पद यात्रा निकाली गई. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.

निकाली गई सद्भावना पद यात्रा
author img

By

Published : May 26, 2019, 11:43 PM IST

धनबाद/बाघमाराः जिले के कतरास में पिछले दिनों हुए दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी गर्म और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसे देखते हुए बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस और पब्लिक ने कतरास थाना चौक से भगत सिंह चौक तक सद्भावना पद यात्रा निकाला. जिसमें पुलिस जन सहयोग समिति कतरास के सदस्य और कतरास के कई लोग शामिल हुए.

निकाली गई सद्भावना पद यात्रा

गुहिबांध मस्जिद के पास लोगों ने पद यात्रा में शामिल बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार और कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार को माला पहनाया. इस पद यात्रा के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीछे दो दिनों से जो कतरास की स्थिति थी वो अब सामान्य है. इसी को लेकर सद्भावना पद यात्रा निकाला गया. फिलहाल स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे बस्तीवाले, कहा- हम बस्ती को नशा मुक्त करना चाहते हैं

बता दें कि पिछले दिनों हुए दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसे देखते हुए जिला पुलिस ने सैकड़ों पुलिस बल घटनास्थल पर लगाया था. जिला प्रशासन को कतरास के कुछ भागो में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी.

धनबाद/बाघमाराः जिले के कतरास में पिछले दिनों हुए दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी गर्म और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसे देखते हुए बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस और पब्लिक ने कतरास थाना चौक से भगत सिंह चौक तक सद्भावना पद यात्रा निकाला. जिसमें पुलिस जन सहयोग समिति कतरास के सदस्य और कतरास के कई लोग शामिल हुए.

निकाली गई सद्भावना पद यात्रा

गुहिबांध मस्जिद के पास लोगों ने पद यात्रा में शामिल बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार और कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार को माला पहनाया. इस पद यात्रा के माध्यम से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीछे दो दिनों से जो कतरास की स्थिति थी वो अब सामान्य है. इसी को लेकर सद्भावना पद यात्रा निकाला गया. फिलहाल स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- शराब दुकान खोलने के विरोध में उतरे बस्तीवाले, कहा- हम बस्ती को नशा मुक्त करना चाहते हैं

बता दें कि पिछले दिनों हुए दो गुटों के झड़प के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बनी हुई थी. जिसे देखते हुए जिला पुलिस ने सैकड़ों पुलिस बल घटनास्थल पर लगाया था. जिला प्रशासन को कतरास के कुछ भागो में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी.

Intro:स्लग -- दो गुटों में झड़प के बाद सद्भावना पद यात्रा।
एंकर -- बाघमारा के कतरास में पिछले दिनों हुई दो गुटों के झड़प में कतरास का माहौल काफी गर्म और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।जिला पुलिस के द्वारा माहौल को देखते हुए सैकड़ों पुलिस बल घटना स्थल पर लगाया गया था,यही नहीं जिला प्रशासन को कतरास के कुछ भाग में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी।धीरे-धीरे स्थित अभी सामान्य हुई हैं।वहीं आज बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस और पब्लिक के द्वारा कतरास थाना चौक से भगत सिंह चौक तक एक सदभावना पद यात्रा निकाला गया।जिसमें पुलिस जन सहयोग समिति कतरास के सदस्य और कतरास के कई लोग सामिल हुये।वहीं गुहिबाँध मस्जिद के पास लोगो ने पद यात्रा में सामिल बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार और कतरास थाना प्रभारी संजय कुमार को माला पहनाया गया।इस पद यात्रा के माध्यम से लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील भी की गई।Body:वहीं बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पीछे दो दिनों से जो कतरास की स्थिति थी वो अब सामान्य हैं।इसी को लेकर सदभावना पद यात्रा निकाला गया हैं।फिलहाल स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण हैं।
बाइट -- मनोज कुमार(डीएसपी,बाघमारा)

Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.