धनबादः झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के बनियाहीर हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप सड़क किनारे जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गई. जमीन धंसने के साथ एक गोफ बन गया और तेजी से गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर बेरिकेडिंग कर दी है. घटना की सूचना स्थानीय विधायक और बीसीसीएल को दी गई है.
![goff on jharia-sindri main road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dha-01-gof-pkg-jh10002_27092020133259_2709f_1601193779_182.jpg)