ETV Bharat / state

अचानक जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन, तेजी से गैस रिसाव, लोगों में दहशत - धनबाद के मुगमा इंदिया नगर के समीप बना गोफ

धनबाद के मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर के पास के खेल मैदान में करीब 30 मीटर का गोफ बन गया. स्थानीय लोगों ने ईसीएल प्रबंधन से जमीन के नीचे लगी आग पर काबू पाने के लिए सही ढंग से भराई कार्य कराने की मांग की है.

अचानक जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन
अचानक जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:42 AM IST

धनबाद: जिले के मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर के पास खेल के मैदान में करीब 30 मीटर के दायरे में गोफ बन गया है. गोफ से जमीन 10-12 फीट नीचे धंस गई है. जमीन पर दरारें नजर आ रही है. हालांकि, इससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- तीन नक्सली गिरफ्तार, भागने की कर रहा था कोशिश, एके-47 कॉक करने पर किया सरेंडर

क्या कहते हैं स्थानीय

स्थानीय लोगों ने बताया कि इंदिरा नगर के आसपास अवैध उत्खनन में जमीन के नीचे आग पकड़ ली है, जहां जमीन कमजोर पड़ती है वहां गोफ बनता जा रहा है. गोफ बनने से दूषित धुंआ निकल रहा है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

कई बार बन चुका है गोफ

इंदिरा नगर के पास आग के कारण कई बार भूधंसान व गोफ की घटना घट चुकी है. बीते 25 अगस्त को उत्तम सिंह के घर के बगल 10 मीटर के दायरे में गोफ बन गया था. भूधंसान व गोफ बनने पर उसकी भराई कर खानापूर्ति कर दी जाती है. लोगों ने ईसीएल प्रबंधन से जमीन के नीचे लगी आग पर काबू पाने के लिए सही ढंग से भराई कार्य कराने की मांग की है. बार-बार गोफ बनने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

धनबाद: जिले के मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर के पास खेल के मैदान में करीब 30 मीटर के दायरे में गोफ बन गया है. गोफ से जमीन 10-12 फीट नीचे धंस गई है. जमीन पर दरारें नजर आ रही है. हालांकि, इससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- तीन नक्सली गिरफ्तार, भागने की कर रहा था कोशिश, एके-47 कॉक करने पर किया सरेंडर

क्या कहते हैं स्थानीय

स्थानीय लोगों ने बताया कि इंदिरा नगर के आसपास अवैध उत्खनन में जमीन के नीचे आग पकड़ ली है, जहां जमीन कमजोर पड़ती है वहां गोफ बनता जा रहा है. गोफ बनने से दूषित धुंआ निकल रहा है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

कई बार बन चुका है गोफ

इंदिरा नगर के पास आग के कारण कई बार भूधंसान व गोफ की घटना घट चुकी है. बीते 25 अगस्त को उत्तम सिंह के घर के बगल 10 मीटर के दायरे में गोफ बन गया था. भूधंसान व गोफ बनने पर उसकी भराई कर खानापूर्ति कर दी जाती है. लोगों ने ईसीएल प्रबंधन से जमीन के नीचे लगी आग पर काबू पाने के लिए सही ढंग से भराई कार्य कराने की मांग की है. बार-बार गोफ बनने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:42 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.