धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललितचंद्र त्रिवेदी अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने धनबाद रेल मंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उदघाटन किया और कई निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा भी की.
यह भी पढ़ें: रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम ने बताया कि कोरोना का व्यापक असर भारतीय रेल पर भी पड़ा लेकिन रेलवे ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया. रेलवे ने इस दौरान धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत ट्रेनों के परिचालन की गति भी बढ़ाई है. इसके तहत पहले जहां 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनें चलती थी उसे प्रवासी मजदूरों के सहयोग से 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया.
ललितचंद्र ने बताया कि 2024 तक 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन चलाने की योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डेडीकेट फ्रेट कोरिडोर के निर्माण के तहत ईसीआर के पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्टेशन से धनबाद स्टेशन तक रेलवे लाइन के दोनों किनारे बाउंड्रीवाल का निर्माण भी कराया जाएगा.