धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. विभिन्न पूजा समिति अपने पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने में जुटी हुई है. कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने के काम में जुटे हुए हैं. कतरास की जीएनएम दुर्गा पूजा समिति पिछले 23 वर्षों से पूजा का आयोजन करती आई है. इस बार समिति के द्वारा वृंदावन का मोर महल बनाया जा रहा है. हर बार समिति दुर्गा पूजा में भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करवाती है. जिसमें लाखों रुपये खर्च करती है.
कतरास दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जाने वाला मोर महल इस बार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पंडाल की लागत लगभग 10 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समिति कार्य कर रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.
समिति के सदस्यों ने क्या कहा: समिति सदस्यों ने कहा कि पिछले 23 साल से समिति पूजा का आयोजन करती आ रही है. हर बार बांस-बल्ली का पंडाल बनाया जाता था, इस बार समिति ने कुछ अलग तरह के पंडाल निर्माण करने का विचार किया, जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. बताया कि इस बार मोर महल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो लोगों को बेहद पंसद आएगा. प्रशासन के दिशा निर्देश को समिति पूर्ण रूप से पालन कर रही है. पूरे पूजा में 16 लाख की लागत लगी है. धनराशि को जुटाने में समिति के सदस्यों द्वारा मेहनत किया जा रहा है. स्थानीय लोग पूजा को सम्पन्न कराने में तन-मन से जुटे हुए हैं. शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग मिल रहा है.
पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर ने क्या कहा: वहीं पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर ने कहा कि मोर महल पंडाल का निर्माण बहुत बारीकी वाला काम है. एक महीने से काम में जूट हुए हैं. पंडाल की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. पंडाल निर्माण में जालीदार सामान, रुई, फाइबर, आर्टिफिशियल घोड़ा, मोर, पक्षी आदि को लगाया जा रहा है. लाइट में पंडाल की सुंदरता और निखर कर सामने आएगी.