ETV Bharat / state

Navratri 2023: कतरास के जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी वृंदावन के मोर महल की झलक, 23 वर्षों से हो रहा है आयोजन - धनबाद का कतरास जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल

कोयलांचल में दुर्गा पूजा की धूम है. इस बार धनबाद के कतरास का जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा. पंडाल को मोर महल का स्वरूप दिया जा रहा है. GNM Durga Puja pandal of Dhanbad

Dhanbad Katras GNM Durga Puja pandal
कतरास के जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी वृंदावन के मोर महल की झलक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 1:06 PM IST

कतरास के जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी वृंदावन के मोर महल की झलक

धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. विभिन्न पूजा समिति अपने पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने में जुटी हुई है. कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने के काम में जुटे हुए हैं. कतरास की जीएनएम दुर्गा पूजा समिति पिछले 23 वर्षों से पूजा का आयोजन करती आई है. इस बार समिति के द्वारा वृंदावन का मोर महल बनाया जा रहा है. हर बार समिति दुर्गा पूजा में भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करवाती है. जिसमें लाखों रुपये खर्च करती है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: हुगली नदी किनारे स्थित पेड़ के पत्तों से बना दिंदली पूजा पंडाल, शहीद निर्मल महतो और सुनील महतो हत्याकांड का सचित्र वर्णन

कतरास दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जाने वाला मोर महल इस बार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पंडाल की लागत लगभग 10 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समिति कार्य कर रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.

समिति के सदस्यों ने क्या कहा: समिति सदस्यों ने कहा कि पिछले 23 साल से समिति पूजा का आयोजन करती आ रही है. हर बार बांस-बल्ली का पंडाल बनाया जाता था, इस बार समिति ने कुछ अलग तरह के पंडाल निर्माण करने का विचार किया, जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. बताया कि इस बार मोर महल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो लोगों को बेहद पंसद आएगा. प्रशासन के दिशा निर्देश को समिति पूर्ण रूप से पालन कर रही है. पूरे पूजा में 16 लाख की लागत लगी है. धनराशि को जुटाने में समिति के सदस्यों द्वारा मेहनत किया जा रहा है. स्थानीय लोग पूजा को सम्पन्न कराने में तन-मन से जुटे हुए हैं. शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग मिल रहा है.

पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर ने क्या कहा: वहीं पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर ने कहा कि मोर महल पंडाल का निर्माण बहुत बारीकी वाला काम है. एक महीने से काम में जूट हुए हैं. पंडाल की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. पंडाल निर्माण में जालीदार सामान, रुई, फाइबर, आर्टिफिशियल घोड़ा, मोर, पक्षी आदि को लगाया जा रहा है. लाइट में पंडाल की सुंदरता और निखर कर सामने आएगी.

कतरास के जीएनएम दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी वृंदावन के मोर महल की झलक

धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. विभिन्न पूजा समिति अपने पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने में जुटी हुई है. कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने के काम में जुटे हुए हैं. कतरास की जीएनएम दुर्गा पूजा समिति पिछले 23 वर्षों से पूजा का आयोजन करती आई है. इस बार समिति के द्वारा वृंदावन का मोर महल बनाया जा रहा है. हर बार समिति दुर्गा पूजा में भव्य आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण करवाती है. जिसमें लाखों रुपये खर्च करती है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: हुगली नदी किनारे स्थित पेड़ के पत्तों से बना दिंदली पूजा पंडाल, शहीद निर्मल महतो और सुनील महतो हत्याकांड का सचित्र वर्णन

कतरास दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जाने वाला मोर महल इस बार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पंडाल की लागत लगभग 10 लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए समिति कार्य कर रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.

समिति के सदस्यों ने क्या कहा: समिति सदस्यों ने कहा कि पिछले 23 साल से समिति पूजा का आयोजन करती आ रही है. हर बार बांस-बल्ली का पंडाल बनाया जाता था, इस बार समिति ने कुछ अलग तरह के पंडाल निर्माण करने का विचार किया, जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. बताया कि इस बार मोर महल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो लोगों को बेहद पंसद आएगा. प्रशासन के दिशा निर्देश को समिति पूर्ण रूप से पालन कर रही है. पूरे पूजा में 16 लाख की लागत लगी है. धनराशि को जुटाने में समिति के सदस्यों द्वारा मेहनत किया जा रहा है. स्थानीय लोग पूजा को सम्पन्न कराने में तन-मन से जुटे हुए हैं. शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग मिल रहा है.

पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर ने क्या कहा: वहीं पंडाल निर्माण कराने वाले कारीगर ने कहा कि मोर महल पंडाल का निर्माण बहुत बारीकी वाला काम है. एक महीने से काम में जूट हुए हैं. पंडाल की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. पंडाल निर्माण में जालीदार सामान, रुई, फाइबर, आर्टिफिशियल घोड़ा, मोर, पक्षी आदि को लगाया जा रहा है. लाइट में पंडाल की सुंदरता और निखर कर सामने आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.