धनबादः जिला के डिगवाडीह स्थित एक निजी स्कूल से 10 साल की एक बच्ची, स्कूल आने के बाद से लापता (girl missing from school in dhanbad) हो गई, बच्ची कक्षा 6 की छात्रा है. स्कूल से लापता होने की सूचना मिलने के बाद बच्ची के पिता स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचकर बच्ची के बारे में पता लगाने में जुटे हैं. स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. जिसमें बच्ची स्कूल कैंपस में नजर आई.
इसे भी पढ़ें- 13 अक्टूबर से लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग, आक्रोशित परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च
बच्ची के पिता ब्राह्मण बरारी के रहने वाले हैं. पिता का कहना है कि गुरुवार सुबह 7:20 में वह अपने बेटे और बेटी को स्कूल छोड़कर गए थे. उनका बेटा कक्षा दो में पढ़ता है, जब की बेटी कक्षा 6 की छात्रा है. स्कूल के प्रबंधन के द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनकी बेटी अपने क्लास में नहीं है. जिसके बाद वह आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. स्कूल में बेटी के दोस्तों ने बताया कि उससे बातचीत भी हुई है. इसी स्कूल की कक्षा दो में पढ़ने वाला बेटा भी अपने क्लास में मौजूद है.
अपनी बेटी की खोजबीन के लिए स्कूल प्रबंधन से पिता ने गुहार लगाई हैं. वहीं मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्ची की खोजबीन की जा रही है पूरी जांच-पड़ताल के बाद मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी. बच्ची की खोजबीन के लिए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, जिसमें बच्ची नजर आ रही है. आखिर बच्ची स्कूल से कहा गई, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं चल सकी है. धनबाद में छात्रा लापता (girl missing in dhanbad) होने को लेकर बच्चे के परिजन और स्कूल प्रबंधन काफी परेशान हैं.