धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबान्ध स्थित साउथ झरिया मोहल्ला में 32 वर्षीय समरी कुमारी युवती ने अपने आवास में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मां-बाप के गुजर जाने के बाद वह अपनी बड़ी बहन के घर रह रही थी. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
घटना की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मां बाप के गुजर जाने के बाद से ही मृतिका समरी कुमारी अपनी बड़ी बहन रुणा देवी और जीजा शिवा बाउरी के साथ रहती थी. शिवा बाउरी तमिलनाडु में काम करते हैं. मृतिका समरी कुमारी की बड़ी बहन रुणा देवी ने बताया कि सुबह छह बजे उनके पुत्र ने देखा कि अंदर के कमरे में करकट के पाइप में फंदा डाल समरी कुमारी लटकी हुई है. जिसके बाद उनके पुत्र ने घर के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में समरी कुमारी को फंदे से उतार कर पड़ोसियों को बताया और पुलिस को जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि समरी की उम्र लगभग 32 साल हो गई थी और आर्थिक अभाव के कारण इसकी शादी नहीं हो पा रही थी. जिस कारण वह हमेशा तनाव में रहती थी. संभवत तनाव में आकर उसने गलत कदम उठा लिया.
वहीं झरिया थाना के एएसआई केपी यादव ने बताया कि जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कर्रवाई की जाएगी.
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां-बाप के गुजरने के बाद रह रही थी बहन और जीजा के घर
धनबाद में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है. घटना झरिया थाना क्षेत्र की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि समरी की उम्र लगभग 32 साल हो गई थी और आर्थिक अभाव के कारण इसकी शादी नहीं हो पा रही थी. जिस कारण वह हमेशा तनाव में रहती थी.
धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबान्ध स्थित साउथ झरिया मोहल्ला में 32 वर्षीय समरी कुमारी युवती ने अपने आवास में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मां-बाप के गुजर जाने के बाद वह अपनी बड़ी बहन के घर रह रही थी. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
घटना की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मां बाप के गुजर जाने के बाद से ही मृतिका समरी कुमारी अपनी बड़ी बहन रुणा देवी और जीजा शिवा बाउरी के साथ रहती थी. शिवा बाउरी तमिलनाडु में काम करते हैं. मृतिका समरी कुमारी की बड़ी बहन रुणा देवी ने बताया कि सुबह छह बजे उनके पुत्र ने देखा कि अंदर के कमरे में करकट के पाइप में फंदा डाल समरी कुमारी लटकी हुई है. जिसके बाद उनके पुत्र ने घर के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में समरी कुमारी को फंदे से उतार कर पड़ोसियों को बताया और पुलिस को जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि समरी की उम्र लगभग 32 साल हो गई थी और आर्थिक अभाव के कारण इसकी शादी नहीं हो पा रही थी. जिस कारण वह हमेशा तनाव में रहती थी. संभवत तनाव में आकर उसने गलत कदम उठा लिया.
वहीं झरिया थाना के एएसआई केपी यादव ने बताया कि जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कर्रवाई की जाएगी.