धनबाद: जिला के जोरापोखर थाना क्षेत्र में तालाब से एक छात्रा का शव बरामद हुआ है. शव देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके शरीर पर तेजाब डालकर पहले उसे जलाया गया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है. छात्रा के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. जोरापोखर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Murder in Dhanbad: नदी में नहाने गई थी युवती, खेत में मिली लाश
मृत छात्रा की उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है. शव की पहचान उसके परिजनों ने की है. छात्रा के परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम 3 बजे वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. ट्यूशन के बाद वो 5 बजे के करीब घर लौट आती थी. लेकिन शनिवार को जब वह ट्यूशन पढ़कर घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में छात्रा के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छात्रा का शव बरामद किया गया.
शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. परिजनों ने छात्रा के चाचा और फुफेरे भाई पर हत्या की आशंका व्यक्त की है. परिजनों ने इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कुछ स्पष्ट नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या का मामला है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.