धनबाद: जिले के गोविंदपुर प्रखंड की अमरपुर पंचायत के आमला टांड़ निवासी रमजान अंसारी की डेढ़ माह की बच्ची की टीकाकरण के बाद मौत हो गई है. बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीणों ने टीकाकरण करने वाली एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: सड़क पर भिड़ गए युवक, फिर दे दनादन
तीन जून को बच्ची को लगाया गया था खसरा का टीकाः जानकारी के अनुसार गोविंदपुर प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत आमला टांड़ गांव के रहने वाले रमजान अंसारी के डेढ़ महीने की बेटी को तीन जून को खसरा का टीका लगाया गया था. आमला टांड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में ही बच्ची का टीकाकरण एएनएम के द्वारा किया गया था. सोमवार को अचानक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर सुनते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर प्रखंड के बीडीओ और जिले के डॉक्टर मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आए.
टीका लगाने के दो दिन बाद बच्ची की मौतः इस संबंध में स्थानीय सोहराब अली का कहना है कि बच्ची को चिकन पॉक्स था. इसके बावजूद भी खसरा के चार टीके बच्ची को लगा दिए गए. टीका लगाने के बाद से बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और सोमवार को बच्ची की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को जांच करानी चाहिए. वहीं ग्रामीणों ने मामले में दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
दोषी पाए जाने पर एएनएम पर होगी कार्रवाईः वहीं मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस पदाधिकारी डॉ अमित तिवारी ने कहा कि गोविंदपुर के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर रहमान के द्वारा मामले की सूचना दी गई थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए एएनएम को तरह-तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है, लेकिन यदि उससे गलती हुई है तो उस पर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.