धनबाद: बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो के नदखुरकी कोल डंप में काम करने वाले असंगठित मजदूरों का कहना है कि कांग्रेस के जलेश्वर महतो और अन्य सहयोगी पार्टी के लोग नदखुरकी कोल डंप में आम सभा करने जा रहे है जो कहीं से भी उचित नहीं है. उनका कहना है कि कोल डंप को राजनीति का केंद्र बनाया जा रहा है. मजदूरों ने कांग्रेस नेता पर मजदूर को मजदूर के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया.
वहीं, जुलूस भुइया असंगठित मजदूर ने कहा कि कोल डंप में आम सभा होने जा रही है. जिसका वे सभी विरोध करते है. कोल डंप की शांति व्यवस्था को भंग करने का काम पूर्व विधायक जलेश्वर महतो कर रहे हैं. कुछ भटके लोग उनका साथ दे रहे है. जिस समय जलेश्वर महतो विधायक थे उस समय मजदूरों के समस्या दूर नहीं की जा रही है. मजदूर कई बार समस्याओं को लेकर मिलने पहुंचे थे.
ये भी देखें- रांची: थानेदार ने चोरी के पैसों का किया गबन, अब होंगे सस्पेंड
असंगठित मजदूर ने कहा कि पुलिस प्रशासन सीआईएसएफ से भी मांग करते है कि सभा डंप में नहीं होने दें, राजनीति सभा अन्य स्थान पर करें. इससे उन सभी को कोई एतराज नहीं है.