धनबाद: जिले में जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार में रहनेवाले कांग्रेस नेता भोला राम के घर 9 अगस्त को चोरों ने कांसा और पीतल के बर्तन, मोबाईल फोन सहित कुछ रुपयों की चोरी की थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को तकनीकी सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के दौरान उसके निशानदेही पर चोरी की गई मोबाईल और बर्तन भी बरामद कर लिए गए हैं. केंदुआडीह के सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा की जा रही है, इसका किसी गिरोह से भी संबंध है या नही इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार चोरों का नाम प्रताप कुमार चौहान, छोटू चौहान, विकास चौहान और गौतम चौहान है.