धनबाद: शहर के भूली वार्ड 15 के पूर्व पार्षद अपनी मांग को लेकर लगातार पांच साल से नगर निगम के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. वो वार्ड में नाली की समस्या को लेकर लगातार नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जब उनकी मांग पांच साल बाद भी पूरी नहीं हुई तो उन्होंने एक अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया. अपने क्षेत्र में नाली बनवाने की मांग को लेकर वो नाली में ही आंदोलन पर बैठ गए.
इसे भी पढे़ं: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करोड़ों का अस्पताल, रिसने लगी छत
झारखंड में मानसून के दस्तक देते ही कई जिलों में लगातार बारिश शुरू हो गई. धनबाद में भी लगातार हो रही बारिस से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बरसात के पानी का निकासी नहीं होने से पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. धनबाद नगर निगम के भूली वार्ड 15 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार नाली समस्या को लेकर नाली में ही धरने पर बैठ गए और नगर निगम के खिलाफ विरोध जताया.
नगर निगम को आंदोलन तेज करने की चेतावनी
धरने पर बैठे पूर्व पार्षद रंजीत कुमार ने बताया कि भूली के शिवपुरी क्षेत्र में नाली निर्माण को लेकर पिछले पांच साल से नगर निगम से गुहार लगा रहे हैं, करीब पचास हजार की आबादी नाली की समस्या से जूझ रहा है, बरसात में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है, इससे यहां के लोगों को काफी समस्याएं होती है. उन्होंने बताया कि नाली निर्माण को लेकर नगर निगम के ओर से सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई थी, टेंडर भी हुआ था, लेकिन नगर आयुक्त कहते हैं कि यह बीसीसीएल की जमीन है, बीसीसीएल ही ईस्ट नाली का निर्माण करवाएगी. उन्होंने कहा कि यहां बसे लोग नगर निगम को हर टैक्स चुकाते हैं, तो यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है, अगर इस आंदोलन से नगर निगम की नींद नहीं खुली तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा.