ETV Bharat / state

Dhanbad News: फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा, निगम कार्यालय का किया घेराव - धनबाद न्यूज

धनबाद में फुटपाथ दुकानदारों में नाराजगी है. वो वेंडिंग जोन को लेकर नाराज है. इसी नाराजगी को जाहिर करने के लिए दुकानदारों ने निगम कार्यालय का घेराव किया.

footpath shopkeepers surrounded corporation office in dhanbad
footpath shopkeepers surrounded corporation office in dhanbad
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 10:31 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः नगर निगम के द्वारा दो करोड़ की राशि खर्च कर धनबाद के कोहिनूर मैदान में वेडिंग जोन बनाया गया है. जिसमें 192 दुकानदारों को बसाया जाना है. लेकिन सड़क पर दुकान लगा रहे फुटपाथ दुकानदार वहां नहीं जाना चाहते. जिसको लेकर निगम द्वारा सख्ती की जा रही है. जिसके विरोध में सैकड़ों दुकानदारों ने निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः धनबाद नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, नाले पर बने दुकानों को हटाया

निगम कर रहा अन्यायः वही दुकानदारों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि निगम मनमाना रवैया अपना रहा है. हम फुटपाथ दुकानदारों पर अन्याय कर रहा है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन बनाया गया. जिसमें एक सौ नब्बे दुकान में से एक सौ पैतालीस दुकान बुक हो चुके हैं. पैतालीस दुकान अभी बुक होने बाकी हैं. शहर में लगभग दस हजार फुटपाथ दुकानदार हैं. ऐसे में हम दुकानदारों का गुजारा कैसे होगा.

दुकानों तक नहीं पहुंचेंगे ग्राहकः दुकानदारों कहना है कि हम लोग वर्षों से बस स्टेंड में अपनी दुकान लगाते आए हैं. आज निगम हमलोग को वेंडिंग जॉन कोहिनूर मैदान में बसाना चाहता है. ऐसे में बस स्टेंड के ग्राहक भला कोहिनूर मैदान कैसे आएंगे. जब हमारे ग्राहक ही नहीं पहुंचेंगे तो सामानों की बिक्री कैसे होगी. दुकानदारों की कमाई नहीं हो पाएगी. वेंडिंग जोन के आसपास के दुकानदार के लिए वहां सहूलियत है. लेकिन बरटांड, डीआरएम चौक की सड़क किनारे लगी दुकानों के लिए वेडिंग जोन काफी कठिनाई भरा है. हमारे ग्राहक वेंडिंग जोन तक नहीं पहुंच सकते हैं. हमारे दुकान से वेडिंग जोन की दूरी काफी अधिक है.

देखें वीडियो

धनबादः नगर निगम के द्वारा दो करोड़ की राशि खर्च कर धनबाद के कोहिनूर मैदान में वेडिंग जोन बनाया गया है. जिसमें 192 दुकानदारों को बसाया जाना है. लेकिन सड़क पर दुकान लगा रहे फुटपाथ दुकानदार वहां नहीं जाना चाहते. जिसको लेकर निगम द्वारा सख्ती की जा रही है. जिसके विरोध में सैकड़ों दुकानदारों ने निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः धनबाद नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, नाले पर बने दुकानों को हटाया

निगम कर रहा अन्यायः वही दुकानदारों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि निगम मनमाना रवैया अपना रहा है. हम फुटपाथ दुकानदारों पर अन्याय कर रहा है. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन बनाया गया. जिसमें एक सौ नब्बे दुकान में से एक सौ पैतालीस दुकान बुक हो चुके हैं. पैतालीस दुकान अभी बुक होने बाकी हैं. शहर में लगभग दस हजार फुटपाथ दुकानदार हैं. ऐसे में हम दुकानदारों का गुजारा कैसे होगा.

दुकानों तक नहीं पहुंचेंगे ग्राहकः दुकानदारों कहना है कि हम लोग वर्षों से बस स्टेंड में अपनी दुकान लगाते आए हैं. आज निगम हमलोग को वेंडिंग जॉन कोहिनूर मैदान में बसाना चाहता है. ऐसे में बस स्टेंड के ग्राहक भला कोहिनूर मैदान कैसे आएंगे. जब हमारे ग्राहक ही नहीं पहुंचेंगे तो सामानों की बिक्री कैसे होगी. दुकानदारों की कमाई नहीं हो पाएगी. वेंडिंग जोन के आसपास के दुकानदार के लिए वहां सहूलियत है. लेकिन बरटांड, डीआरएम चौक की सड़क किनारे लगी दुकानों के लिए वेडिंग जोन काफी कठिनाई भरा है. हमारे ग्राहक वेंडिंग जोन तक नहीं पहुंच सकते हैं. हमारे दुकान से वेडिंग जोन की दूरी काफी अधिक है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.