ETV Bharat / state

धनबाद में उड़नदस्ता टीम ने लोगों को बनाया मुर्गा, कराया फ्रॉग डांस - cock in Dhanbad

धनबाद में उड़दस्ता की टीम ने बिना मास्क के घर से बाहर निकले लोगों को पकड़ लिया और सड़क पर मुर्गा बना दिया. उड़नदस्ता टीम ने इन लोगों को फ्रॉग डांस भी कराया. ये लोग सड़क पर मेढक की तरह उछलते नजर आए.

Violation of corona rule in Dhanbad
धनबाद में कोरोना नियम का उल्लंघन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 11:00 PM IST

धनबाद: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लॉकडाउन लागू किया है. सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. दूसरी लहर में तबाही के बावजूद लोग कोरोना संक्रमण की भयावहता को नहीं समझ रहे हैं और बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल जाते हैं. इसका नजारा बुधवार को धनबाद में फिर दिखा. झरिया में कुछ लोग बिना मास्क सड़क पर घूमते दिखे. इस पर उड़नदस्ता टीम ने इन लोगों को सबक सिखाया. ऐसे लोगों को पकड़कर टीम ने मुर्गा बनाया और सड़क पर मेढक की तरह उछलवाया(फ्रॉग डांस कराया). चेकिंग के दौरान मजदूर भी बिना मास्क के बैठे मिले. हालांकि उड़नदस्ता टीम ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: इश्क मुकम्मल: पहले प्यार, फिर फरार...लड़की के पिता से खाई मार, फिर भरे गांव के बीच भरी प्रेमिका की मांग

बता दें कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन मास्क अप कैंपेन चला रहा है. इसमें बिना मास्क पहने लोगों को एक बस में बिठा कर गोविंदपुर जैप 3 कैम्प ले जाया जा रहा है. उन्हें लगभग 2 घंटे तक कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं और जागरूक किया जा रहा है . लेकिन, इस अभियान के बावजूद झरिया में लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

धनबाद: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लॉकडाउन लागू किया है. सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. दूसरी लहर में तबाही के बावजूद लोग कोरोना संक्रमण की भयावहता को नहीं समझ रहे हैं और बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल जाते हैं. इसका नजारा बुधवार को धनबाद में फिर दिखा. झरिया में कुछ लोग बिना मास्क सड़क पर घूमते दिखे. इस पर उड़नदस्ता टीम ने इन लोगों को सबक सिखाया. ऐसे लोगों को पकड़कर टीम ने मुर्गा बनाया और सड़क पर मेढक की तरह उछलवाया(फ्रॉग डांस कराया). चेकिंग के दौरान मजदूर भी बिना मास्क के बैठे मिले. हालांकि उड़नदस्ता टीम ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: इश्क मुकम्मल: पहले प्यार, फिर फरार...लड़की के पिता से खाई मार, फिर भरे गांव के बीच भरी प्रेमिका की मांग

बता दें कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन मास्क अप कैंपेन चला रहा है. इसमें बिना मास्क पहने लोगों को एक बस में बिठा कर गोविंदपुर जैप 3 कैम्प ले जाया जा रहा है. उन्हें लगभग 2 घंटे तक कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं और जागरूक किया जा रहा है . लेकिन, इस अभियान के बावजूद झरिया में लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Jun 2, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.