धनबाद: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में लॉकडाउन लागू किया है. सरकार धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. दूसरी लहर में तबाही के बावजूद लोग कोरोना संक्रमण की भयावहता को नहीं समझ रहे हैं और बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल जाते हैं. इसका नजारा बुधवार को धनबाद में फिर दिखा. झरिया में कुछ लोग बिना मास्क सड़क पर घूमते दिखे. इस पर उड़नदस्ता टीम ने इन लोगों को सबक सिखाया. ऐसे लोगों को पकड़कर टीम ने मुर्गा बनाया और सड़क पर मेढक की तरह उछलवाया(फ्रॉग डांस कराया). चेकिंग के दौरान मजदूर भी बिना मास्क के बैठे मिले. हालांकि उड़नदस्ता टीम ने उन्हें समझाकर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: इश्क मुकम्मल: पहले प्यार, फिर फरार...लड़की के पिता से खाई मार, फिर भरे गांव के बीच भरी प्रेमिका की मांग
बता दें कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन मास्क अप कैंपेन चला रहा है. इसमें बिना मास्क पहने लोगों को एक बस में बिठा कर गोविंदपुर जैप 3 कैम्प ले जाया जा रहा है. उन्हें लगभग 2 घंटे तक कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं और जागरूक किया जा रहा है . लेकिन, इस अभियान के बावजूद झरिया में लोग मानने को तैयार नहीं हैं.