ETV Bharat / state

Jharkhand Panchayat Election: धनबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

author img

By

Published : May 14, 2022, 10:56 AM IST

Updated : May 14, 2022, 11:30 AM IST

धनबाद में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है. पहले चरण के मदतान के लिए धनबाद में 412 भवन में 641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Panchayat Election in Dhanbad
Panchayat Election in Dhanbad

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में पंचायत चुनाव का पहला चरण शनिवार, 14 मई को तय समय पर यानी सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया. तोपचांची प्रखंड, टुंडी प्रखंड और पूर्वी टुंडी प्रखंड में मतदान हो रहे हैं. सभी 641 बूथों पर पोलिंग पार्टियां सुबह से मतदान करवा रहे हैं. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. वोटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: जमदेशदपुर में गांव की सरकार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, जमकर वोटिंग

बता दें, प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, जिसे देखते हुए सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रथम चरण में प्रशासन की विशेष नजर है. यही कारण है कि सभी 641 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है. तोपचांची में 326, टुंडी में 203 और पूर्वी टुंडी में 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के लिए 412 भवन में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एक मतदान केंद्र वाले 262, दो मतदान केंद्र वाले 103, तीन मतदान केंद्र वाले 25, चार मतदान केंद्र वाले 15, पांच मतदान केंद्र वाले 4 और छह मतदान केंद्र वाले 3 भवन सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ तैयार किए गए हैं.

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में पंचायत चुनाव का पहला चरण शनिवार, 14 मई को तय समय पर यानी सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया. तोपचांची प्रखंड, टुंडी प्रखंड और पूर्वी टुंडी प्रखंड में मतदान हो रहे हैं. सभी 641 बूथों पर पोलिंग पार्टियां सुबह से मतदान करवा रहे हैं. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. वोटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: जमदेशदपुर में गांव की सरकार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, जमकर वोटिंग

बता दें, प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, जिसे देखते हुए सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रथम चरण में प्रशासन की विशेष नजर है. यही कारण है कि सभी 641 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है. तोपचांची में 326, टुंडी में 203 और पूर्वी टुंडी में 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के लिए 412 भवन में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें एक मतदान केंद्र वाले 262, दो मतदान केंद्र वाले 103, तीन मतदान केंद्र वाले 25, चार मतदान केंद्र वाले 15, पांच मतदान केंद्र वाले 4 और छह मतदान केंद्र वाले 3 भवन सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ तैयार किए गए हैं.

Last Updated : May 14, 2022, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.