धनबाद: जिला के बाघमारा कोयलांचल में इनदिनों गोली और बमबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है. बुधवार की रात साढ़े आठ बजे मधुबन थाना अंतर्गत खरखरी कॉलोनी स्थित कांग्रेसी सह इंटक नेता शेख गुड्डू के आवास, कार्यालय पर अपराधियों ने बम और गोली चलाकर दहशत फैला दी. घटना के विरोध में गुड्डू समर्थकों ने विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक काली शर्मा के आवास पर धावा बोलकर मारपीट करते हुए, दो कार और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से कॉलोनी के लोग अपने घरों में दुबक गए. वहीं, बाजार की दुकानें बंद हो गईं. पुलिस ने गुड्डू के कार्यालय की चाहरदीवारी के भीतर से एक जीवित कारतूस बरामद किया.
ये भी पढ़ें-बाल विवाह: नाबालिग लड़की की एक सप्ताह में दूसरी बार मांग में सिंदूर भरने की शर्मनाक वारदात
सूचना पाकर मधुबन थानेदार सोनू चौधरी दल बल के साथ कॉलोनी पहुंचे. घटना की सूचना पर डीएसपी निशा मुर्मू भी मौके पर पहुंची. साथ ही बरोरा, धर्माबांध, सोनारडीह थाना की पुलिस तथा पुलिस जवान भी घटना स्थल पहुंचे. वहीं, डीएसपी ने घटना स्थल पहुंचकर कांग्रेस नेता से मामले की जानकारी लेने का काम किया. कांग्रेस नेता ने घटना के पीछे विधायक ढुल्लू महतो और समर्थकों का हाथ होने की बात डीएसपी को बतायी.
घटना की सूचना पाकर जेएमएम नेता कारु यादव, कांग्रेस नेता कमला कुमारी सहित अन्य लोग भी पहुंचे. पुलिस और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर किया. वहीं, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप कांग्रेस, जेएमएम समर्थकों ने लगाया. कांग्रेस नेता शेख गुड्डू ने बताया कि हमले के पीछे विधायक ढुलू महतो का हाथ है. विधायक के बड़े भाई सह विधायक प्रतिनिधि शरत महतो सहित अन्य लोग शामिल है. विधायक के इशारे पर ही जानलेवा हमला गोली बमबाजी होने की बात कही.
इस घटना के पूर्व भी गोली बमबाजी कराने की बात कांग्रेस नेता ने कहा और विधायक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. कार्रवाई नही होने पर सड़क में उत्तर कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
वहीं, जेएमएम नेता कारु यादव ने कहा कि विधायक ढुलू महतो क्षेत्र को अशान्त करने का काम कर रहे हैं. डीएसपी ने कहा की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक जिदा कारतूस बरामद किया है. लिखित शिकायत की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.