ETV Bharat / state

धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में सॉर्ट सर्किट से लगी आग, टल गई बड़ी अनहोनी - Jharkhand news

धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएस में शॉट सर्किट से आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा.

fire in SNMMCH Dhanbad
fire in SNMMCH Dhanbad
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 4:35 PM IST

धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के सीटी स्कैन रूम के ठीक बगल में जिस कमरे में यूपीएस रखा गया था वहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया. जिसके बाद लोग घबरा गए और आनन-फानन में सभी मरीज और उनके अस्पताल के बाहर निकल गए. हालांकि इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें: Fire in Dhanbad: धनबाद में असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगाई आग, किताबें जलकर राख

एसएनएमएमसीएस जिले का सबसे बड़ा और राज्य का तीसरा बड़ा अस्पताल है. यहां पर धनबाद के साथ-साथ आस पड़ोस के जिले जैसे जामताड़ा, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमासे भी मरीज हजारों की संख्या में इलाज कराने आते हैं. यहां अचनाक यूपीएस रूम में शॉट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर धुंए से भर गया जिससे लोगों को घुटन महसूस होने लगी. जिसके बाद सभी मरीज और मरीज और उनके परिजन अस्पताल से बाहर निकल गए.

इस मामले में जनरेटर ऑपरेटर मोतीलाल साव ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि फिलहाल उस क्षेत्र की लाइन काट दी गई है और अब आग फैलने की संभावना खत्म हो गई है. आग लगने के घंटों बाद भी अस्पताल परिसर में धुंआ भरा हुआ था और सभी मरीज और तीमारदार सब कुछ सामान्य होने का इंतजार करते रहे. जहां शॉर्ट सर्किट हुई थी. उसके ठीक सामने ही गायनी वार्ड है. इसलिए सबसे ज्यादा परेशानी नवजात बच्चों और उनकी माताओं को उठानी पड़ी है.

धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अस्पताल के सीटी स्कैन रूम के ठीक बगल में जिस कमरे में यूपीएस रखा गया था वहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया. जिसके बाद लोग घबरा गए और आनन-फानन में सभी मरीज और उनके अस्पताल के बाहर निकल गए. हालांकि इस आग से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें: Fire in Dhanbad: धनबाद में असामाजिक तत्वों ने स्कूल में लगाई आग, किताबें जलकर राख

एसएनएमएमसीएस जिले का सबसे बड़ा और राज्य का तीसरा बड़ा अस्पताल है. यहां पर धनबाद के साथ-साथ आस पड़ोस के जिले जैसे जामताड़ा, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमासे भी मरीज हजारों की संख्या में इलाज कराने आते हैं. यहां अचनाक यूपीएस रूम में शॉट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल परिसर धुंए से भर गया जिससे लोगों को घुटन महसूस होने लगी. जिसके बाद सभी मरीज और मरीज और उनके परिजन अस्पताल से बाहर निकल गए.

इस मामले में जनरेटर ऑपरेटर मोतीलाल साव ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि फिलहाल उस क्षेत्र की लाइन काट दी गई है और अब आग फैलने की संभावना खत्म हो गई है. आग लगने के घंटों बाद भी अस्पताल परिसर में धुंआ भरा हुआ था और सभी मरीज और तीमारदार सब कुछ सामान्य होने का इंतजार करते रहे. जहां शॉर्ट सर्किट हुई थी. उसके ठीक सामने ही गायनी वार्ड है. इसलिए सबसे ज्यादा परेशानी नवजात बच्चों और उनकी माताओं को उठानी पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.