धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर स्थिति रेक्सीन दुकान और गैरेज में अचानक आग लग गई, जिससे गैरेज में रखा ऑल्टो कार और रेक्सीन दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग की ऊंची ऊंची लपटें उठता देख लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढे़ं: बीसीसीएल स्टोर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय रहते मौके पर पहुंच गई, नहीं तो आसपास की बस्ती में भी आग लग जाती. पीड़ित मोहमद मुस्तफा और बाकेश्वरनाथ पांडेय ने बताया कि आग लगने से लगभग 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.