धनबाद: बैंक मोड़ थाना इलाके के हाजरा अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई. भीषण आग लगते ही चारों तरफ कोहराम मच गया. लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच डॉक्टर दंपति अपने कमरे की खिड़की से मदद मांगते और चिल्लाते रहे. नीचे खड़े लोग भी उन्हें बचाने के लिए आश्वसन देते दिखे. हालांकि आग और धुंए ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया और दंपति की दम घुटने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी उस समय सभी लोग सो रहे थे. इसलिए आग लगने से किसी को पता नहीं चला और आग तेजी से फैल गई. आग लगने की वजहों का अभी अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच में ये पता चला है कि आग स्टोर रूम से शुरू हुई थी. आग लगने के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में डॉक्टर हाजरा अपने कमरे की खिड़की के पास खड़े हैं और नीच खड़े लोगों से बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं. नीचे खड़े लोग उन्हें लगातार आश्वसन दे रहे हैं कि वे आ रहे हैं. हालांकि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे डॉक्टर दंपति को कमरे से बाहर कैसे निकाले. आखिरकार उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और दोनों की कमरे में ही दम घुटने से मौत हो गई.
ये पूरा मामला धनबाद के बैंक मोड़ थाना इलाके के टेलिफोन एक्सचेंज रोड का है जहां हाजरा क्लीनिक एंड हॉस्पिटल है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग देर रात करीब 1:00 बजे लगी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दमकलकर्मियों ने प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर भी निकाला. आनन-फानन में वहां से बचाए गए सभी लोगों को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया.