धनबादः जिले में अगलगी की घटना आम हो गई है. एक बार फिर जिले के कतरास थाना अंतर्गत छाताबाद फुटबॉल मैदान के समीप एक बिल्डिंग मे अचानक भीषण आग लग गयी. यह बिल्डिंग पंचगढ़ी बाजार के जूता व्यवसायी निजाम की है इसमें जूतों का गोदाम था और यहां जूता चप्पल के स्टॉक रखे हुए थे. आग की घटना में जूता-चप्पल और अन्य सामग्री जलकर राख हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Fire in Dhanbad: धनबाद में स्क्रैप गोडाउन में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भड़की लपटें
बता दें कि आस पास के लोगों की ततपरता से पिछले दरवाजे से कुछ सामानों को बचाया जा सका. घनी आबादी होने के कारण आस पास के घरों में आग फैलने का भी खतरा बढ़ रहा था. जिसे देख स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए आस पास के घरों को खाली करा दिया. वहां रहने वालों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. सभी घरों से रसोई गैस सिलेंडर को तत्काल बाहर निकाला गया.
घटना के करीब एक घंटे बाद स्थानीय बीसीसीएल कोलियरी के दमकल और फायर बिग्रेड के कुल तीन वाहन से आग पर काबू पाया. आग लगने की वजर शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.. जिसमें लाखों के नुकसान की अनुमान है. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं हुई.
बता दें कि 28 जनवरी को जिले के हाजरा अस्पताल में आग लगने की घटी थी. जिसमे डॉक्टर दंपती विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. उसके ठीक बाद 5 फरवरी को आर्शीवाद टावर में भीषण आग लगी थी. जिसमे एक ही परिवार से जुड़े 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से जिले में लगातार अगलगी की घटनाएं घट रही हैं. आग के कारण लोग काफी डरे हुए हैं. फायर ब्रिगेड के लिए भी यह किसी चुनौती से कम नहीं है.