धनबादः पिछले दिनों एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक को कोरोना वार्ड बनाया गया है. कोरोना वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ते ही स्वास्थ्य व्यवस्था खराब होने लगी. इससे नाराज मरीजों ने हंगामा करने के साथ साथ कर्मचारियों पर होम आइसोलेशन में भेजने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगया. मरीजों की शिकायत पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे एसडीएम, कोरोना वार्ड का किया निरीक्षण
मरीजों के हंगामा के बाद धनबाद एसडीएम ने पीजी ब्लॉक पहुंचकर निरीक्षण किया था. अब पैसा लेकर होम आइसोलेशन में भेजने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ताराचंद कुमार ने बताया कि स्टेशन से अचानक ज्यादा मरीजों के आ जाने से खाने को लेकर कुछ समस्या हुई थी. इसकी वजह थी कि कितने मरीज कब आएंगे इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं होती थी. लेकिन अब खानपान की समस्या का समाधान कर लिया गया है. इसके साथ ही खाने की क्वालिटी में भी सुधार किया गया है.
उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को समय से दवा मिले. इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही इसकी लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीजी ब्लॉक के नोडल पदाधिकारी सुबह-शाम जाकर मरीजों से बातचीत कर रोजाना वीडियो बनाकर रिपोर्ट मुहैया कराते हैं. इसके साथ ही होम आइसोलेशन के नाम पर पैसे मांगने वाले कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है. कुछ कर्मियों को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि एसडीएम को संबंधित कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है.