ETV Bharat / state

धनबाद में रंगदारी को लेकर मारपीट, कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

धनबाद के बाघमारा के साउथ गोविंदपुर साइडिंग में रंगदारी का मामला सामने आया. जहां अज्ञात लोगों ने रंगदारी को लेकर लेकर साइडिंग ट्रांसपोटर्स प्रबंधक, कर्मियों, डाइवर, खलासी पर हमला किया और वाहनों को शीशा तोड़ दिया है.

author img

By

Published : May 7, 2020, 2:02 PM IST

Fight over extortion in Dhanbad
वाहन क्षतिग्रस्त

धनबाद: बाघमारा के साउथ गोविंदपुर साइडिंग में ट्रांसपोटर्स के प्रबंधक कैलाश राय, कई चालक और खलासी सहित बीसीसीएल और गैर बीसीसीएल कर्मी के साथ रंगदारी की मांग को लेकर लाठी डंडे से लैस बीस-तीस लोगों के दल ने मारपीट की. रंगदारी नहीं देने की बात कहने पर गाली-गलौज और लाठी डंडा से मारपीट करते हुए दो हाइवा और डोजर का शीशा तोड़ दिया. उसके गले से सोने की चेन छीन लिया और पॉकेट से पांच हजार रुपये ले लिया.

इस बाबत प्रबंधक राय ने धर्माबांध ओपी में चार नामजद और बीस-पच्चीस अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट करने, वाहनों में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देते हुए दहशत फैलाने का आरोप लगाया और लिखित शिकायत दी है. बीसीसीएल की ओर से भी इस संबंध में साइडिंग प्रबंधक राहुल रंजन ने धर्माबांध ओपी में शिकायत भेजा गया है.

धर्माबांध ओपी में दिए शिकायत में कहा है कि वे दिन के ग्यारह बजे मजदूर और स्टाफ के साथ काम कर रहे थे. इसी बीच आम बगान जंगल की ओर से बीस से तीस के करीब मुंह में गमछा लपेटे हुए कुछ आदमी आए और कुछ बिना गमछा लपेटे हुए थे. सभी ने पहुंच कर काम बंद करने को कहा और रंगदारी में रुपये मांगा. बता दें कि शिकायत में चंडी ग्याली, राकेश ग्याली, बंटी शेख, अनिस शर्मा सहित बीस अज्ञात का जिक्र है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस कांड अंकित की प्रक्रिया में जुटी है.

ये भी देखें- लोहरदगाः दीदी किचन में भोजन वितरण में नियमों का उल्लंघन, मासूमों की जान से हो रहा खिलवाड़

इधर घटना के बाद यहां काम करने वालों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर दिया. जीएम आर बी कुमार ने यहां सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा दिया. जिसके बाद काम शुरू हुआ.

धनबाद: बाघमारा के साउथ गोविंदपुर साइडिंग में ट्रांसपोटर्स के प्रबंधक कैलाश राय, कई चालक और खलासी सहित बीसीसीएल और गैर बीसीसीएल कर्मी के साथ रंगदारी की मांग को लेकर लाठी डंडे से लैस बीस-तीस लोगों के दल ने मारपीट की. रंगदारी नहीं देने की बात कहने पर गाली-गलौज और लाठी डंडा से मारपीट करते हुए दो हाइवा और डोजर का शीशा तोड़ दिया. उसके गले से सोने की चेन छीन लिया और पॉकेट से पांच हजार रुपये ले लिया.

इस बाबत प्रबंधक राय ने धर्माबांध ओपी में चार नामजद और बीस-पच्चीस अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट करने, वाहनों में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देते हुए दहशत फैलाने का आरोप लगाया और लिखित शिकायत दी है. बीसीसीएल की ओर से भी इस संबंध में साइडिंग प्रबंधक राहुल रंजन ने धर्माबांध ओपी में शिकायत भेजा गया है.

धर्माबांध ओपी में दिए शिकायत में कहा है कि वे दिन के ग्यारह बजे मजदूर और स्टाफ के साथ काम कर रहे थे. इसी बीच आम बगान जंगल की ओर से बीस से तीस के करीब मुंह में गमछा लपेटे हुए कुछ आदमी आए और कुछ बिना गमछा लपेटे हुए थे. सभी ने पहुंच कर काम बंद करने को कहा और रंगदारी में रुपये मांगा. बता दें कि शिकायत में चंडी ग्याली, राकेश ग्याली, बंटी शेख, अनिस शर्मा सहित बीस अज्ञात का जिक्र है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस कांड अंकित की प्रक्रिया में जुटी है.

ये भी देखें- लोहरदगाः दीदी किचन में भोजन वितरण में नियमों का उल्लंघन, मासूमों की जान से हो रहा खिलवाड़

इधर घटना के बाद यहां काम करने वालों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर दिया. जीएम आर बी कुमार ने यहां सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा दिया. जिसके बाद काम शुरू हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.