धनबाद: सदर थाना (Dhanbad Sadar Police Station) क्षेत्र के अभया सुंदरी स्कूल के समीप दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिस का जवान नशे में धुत था. जो धनबाद थाने के एएसआई अशोक मंडल से उलझ गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और ट्रैफिक पुलिस के जवान को हिरासत में लेकर थाने चली गई.
यह भी पढ़ेंः बैरिकेडिंग से टकराए नशे में धुत बाइक सवार, एक युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर
धनबाद थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में अभया सुंदरी स्कूल है, जहां धनबाद थाने के एएसआई अशोक मंडल और एक ट्रैफिक जवान आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई. जिसमें धनबाद थाने के एएसआई अशोक मंडल की वर्दी फट गई और मोबाइल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं, इस घटना में अशोक मंडल को चोट भी लगी है.
पहले दोनों के बीच हुई कहासुनी
स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत ट्रैफिक जवान जा रहा था. इसी दौरान धनबाद थाना के एएसआई अशोक मंडल ट्रैफिक पुलिस के जवान को रोककर पूछताछ करने लगे. इससे ट्रैफिक जवान गुस्सा हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई.
हिरासत में ट्रैफिक पुलिस का जवान
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और नशे में धुत ट्रैफिक जवान को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि मारपीट किस बात को लेकर हुई है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है और दोषी पुलिसकर्मी पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.