धनबाद: जिले के भौरा ओपी क्षेत्र के भौंरा 6 नंबर में बच्चे के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हैं.
इसे भी पढे़ं: 'आम' हो गई लड़ाई! तीन भाइयों में चली लाठी और टांगी
जानकारी के अनुसार अलाउद्दीन के बेटा जाशीन मुहल्ले में ही खेल रहा था. इसी दौरान पास के ही रहनेवाले गबरू नाम के युवक ने जाशीन को पकड़ कर लाया और कहा कि यह गाली गलौज करता है. इस बात को लेकर गबरू और अलाउद्दीन के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में गबरू के पिता की मौत हो गई. वहीं अलाउद्दीन के अलावा दो लोग घायल हो गए. गबरू की बहन रौशन आरा ने कहा कि गला दबाकर मेरे पिता की हत्या की गई है.
दोनों पक्षों में तनाव
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति है.