धनबाद: तेतुलमारी थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 4 के मोदीडीह कोलियरी में संचालित भूमि कन्या आउटसोर्सिंग कंपनी में भीषण आग लगी है. आग की लपटें इतनी जबरदस्त और भयावह है कि किसी को भी विचलित कर सकती है. आउटसोर्सिंग स्थल से महज 50-100 मीटर की दूरी पर बस्ती भी है. बस्ती के लोग इस भयावह आग के कारण दहशत में हैं. उन्हें अपने जानमाल की सुरक्षा की चिंता सता रही है. जिस प्रकार ब्लास्टिंग से आग की तेज लपटें निकल रही है. लोग आशंकित है कि कहीं बस्ती को भी आग अपनी चपेट में ना ले ले.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा पूरा परिवार
आस पास के लोगों के मुताबिक शनिवार को शाम 6:00 बजे ब्लास्टिंग हुई. ब्लास्टिंग के बाद चारों ओर धुंआ धुंआ हो गया. लेकिन उस समय तक आग नजर नहीं आई. शनिवार की रात करीब 9:00 बजे अचानक से भीषण आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटें आसमान छू रही हैं. वहीं कंपनी की ओर से आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी और हाइवा लगाया गया है. जेसीबी के द्वारा मिट्टी काट कर हाईवा के जरिये मिट्टी डाला जा रहा है, ताकि आग को बुझाया जा सके. लेकिन मिट्टी डालने के बावजूद आग की लपटें नाम मात्र की भी कम नहीं हो रही है. आग धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ती जा रही है.
लोगों को हटने का आदेश: वहीं आसपास में बसे लोगों का कहना है कि प्रबंधन के द्वारा उन्हें यहां से हटने का आदेश दिया गया है. इसके लिए उन्हें प्रबंधन ने जमीन भी मुहैया कराई है. लेकिन इतनी जल्दी हम अपने सामान लेकर कैसे जा सकते हैं. प्रबंधन से लोगों ने मांग की है कि तत्काल उन्हें किसी बीसीसीएल क्वार्टर में शिफ्ट करें, जिस स्थान पर प्रबंधन के द्वारा बसने का निर्देश दिया गया है।. धीरे-धीरे उस स्थान पर बसने की कवायद शुरू की जाएगी.
प्रक्रिया के तहत आग भड़की: वहीं बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि यह फायर पैच है. फायर पैच से ही कोयला निकालना है. एक प्रक्रिया के तहत आग भड़की है. उन्होंने बताया कि अंडरग्राउंड माइंस में पहले से ही आग मौजूद रहती है. उत्खनन की प्रक्रिया के तहत एक एक पार्ट अलग किया जाता है. अलग करने के दौरान आग भड़कना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरे जगह शिफ्टिंग के लिए स्थान दे दिया गया है.