धनबादः बीसीसीएल से रिटायर्ड कर्मी चुन्नू सिंह के अकाउंट से फर्जी तरीके से करीब 13 लाख की निकासी कर ली गई. फर्जी निकासी की जानकारी मिलते ही मंगलवार को चुन्नू सिंह और उसके परिजनों ने बैंक शाखा पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. चुन्नू ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से रुपया निकाला गया है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: BCCL की आउटसोर्सिंग माइंस में ब्लास्ट के बाद तेजी से गैस रिसाव, लोगों में दहशत
चुन्नू सिंह का कहना है कि सेवानिवृत्ति के बाद एसबीआई की झरिया शाखा में दस लाख रुपए की एफडी कराई थी. इस एफडी की राशि को तोड़कर फर्जी तरीके से 10 लाख की निकासी की गई है. उन्होंने बताया कि पेंशन के ढाई लाख भी दलालों ने निकाल लिया है. उन्होंने बैंक में कार्यरत कर्मी शमशेर आलम पर फर्जी तरीके से रुपए निकालने का आरोप लगाया है.
मामले की चल रही है जांच
बैंक के उपप्रबंधक ने बताया कि यह मामला पुराना है. फरवरी 2020 की घटना है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शमशेर आलम पर आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन उसका तबादला कहीं और हो गया है.