धनबाद: पूरे देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जा रही है. धनबाद के भी विभिन्न इलाकों में तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गोविंदपुर इलाके में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात मुफ्त नेत्र जांच शिविर में पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगभग सौ लोगों की आंखों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. जांच के बाद किसी मरीज को चश्मा और ऑपरेशन की जरूरत होगी, तो वह भी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से किया जाएगा.
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. ऐसे महापुरुष सदियों में एक बार पैदा होते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता भी उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चल रहे हैं और भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देखा था, उसे पूरा करने की दिशा में भाजपा कार्यकर्ता लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बोकारो स्टील कंपनी में प्रदर्शन करने जा रहे विस्थापितों की पुलिस से धक्का-मुक्की, तीन दिन बाद मेन गेट की तालाबंदी का ऐलान
राज्य सरकार पर निशाना साधा
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात झारखंड की वर्तमान सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सूबे की हेमंत सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग के खेल में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले झामुमो की ओर से बड़े-बड़े वादे किए गए थे. पांच लाख नौकरियां और फ्री में बिजली देने की बात कही गई थी. लेकिन सब हवा-हवाई हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को काम देने का भरोसा दिला कर बुलाया गया था. लेकिन फिर से प्रवासी मजदूर पलायन को विवश हो चुके हैं. सरकार को यहां की जनता से कोई लेना देना नहीं है. झारखंड सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.