ETV Bharat / state

नाराज मजदूरों ने लगाया शोषण का आरोप, कहा- बातें नहीं मानी तो होगा चक्का जाम - धनबाद न्यूज

धनबाद के बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत 133 सेलपीकर मजदूरों के वेतन कटौती मामले में डुमरा गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता हुआ. वहीं, मजदूर नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों के अहित काम करेंगे तो बड़ा आंदोलन होगा.

मजदूरों के वेतन कटौती मामले में बैठक
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:49 AM IST

धनबाद: बाघमारा ब्लॉक 2 क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करने वाले 133 सेलपीकर मजदूरों के बकाया वेतन और वेतन कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर डुमरा गेस्ट हाउस में शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह, एसएमएसजेबी परिवहन कंपनी के मनोज खेमका, रवि चलाना, मुकेश जिंदल और सेलपीकर मजदूर उपस्थित रहे.

वार्ता के दौरान परिवहन कंपनी और सेलपीकर मजदूरों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान मजदूरों ने परिवहन कंपनी पर मजदूरों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया. मजदूरों ने यूनियन मजदूर नेता को बताया कि परिवहन कंपनी केवल अपना फायदे पर ध्यान दे रही है, जबकि वे लोग वर्षों से सेलपीकर मजदूर के रूप में बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करते आ रहे हैं.

वहीं, मजदूरों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से परिवहन कंपनी अपनी मनमानी के तहत वेतन कटौती कर मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूरों ने बताया कि एसएमएस कंपनी द्वारा दस हजार रुपए की कटौती प्रत्येक मजदूर का किया गया है. फरवरी-मार्च महीने के वेतन में दस हजार रुपए की कटौती कर भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके दो महीने का वेतन 24 हजार रुपए होता है जबकि कंपनी ने महज 14 हजार 4 सौ 79 रुपए का भुगतान किया है. मजदूरों का कहना है कि जनवरी माह का वेतन कंपनी अब तक बकाया रखी हुई है.

वहीं, परिवहन कंपनी ने बताया कि जिस समय इन लोगों को 24 हजार रुपए मिलती थी उस समय परिस्थिति अलग थी. उस समय कोयला रेक अधिक मिलता था, लेकिन आज वह स्थिति नहीं हैं.

मजदूर नेता ने कड़े चेतावनी देते हुए परिवहन कंपनी को कहा कि वे मजदूरों के अहित सोच के साथ काम करेंगे तो चक्का जाम कर दिया जायेगा. मंगलवार को ब्लॉक 2 जीएम के कार्यालय में वार्ता निर्धारित किया गया, जिसमे सेलपीकर मजदूरों की समस्या समाधान किया जायेगा.

धनबाद: बाघमारा ब्लॉक 2 क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करने वाले 133 सेलपीकर मजदूरों के बकाया वेतन और वेतन कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर डुमरा गेस्ट हाउस में शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह, एसएमएसजेबी परिवहन कंपनी के मनोज खेमका, रवि चलाना, मुकेश जिंदल और सेलपीकर मजदूर उपस्थित रहे.

वार्ता के दौरान परिवहन कंपनी और सेलपीकर मजदूरों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान मजदूरों ने परिवहन कंपनी पर मजदूरों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया. मजदूरों ने यूनियन मजदूर नेता को बताया कि परिवहन कंपनी केवल अपना फायदे पर ध्यान दे रही है, जबकि वे लोग वर्षों से सेलपीकर मजदूर के रूप में बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करते आ रहे हैं.

वहीं, मजदूरों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से परिवहन कंपनी अपनी मनमानी के तहत वेतन कटौती कर मजदूरों को परेशान कर रही है. मजदूरों ने बताया कि एसएमएस कंपनी द्वारा दस हजार रुपए की कटौती प्रत्येक मजदूर का किया गया है. फरवरी-मार्च महीने के वेतन में दस हजार रुपए की कटौती कर भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके दो महीने का वेतन 24 हजार रुपए होता है जबकि कंपनी ने महज 14 हजार 4 सौ 79 रुपए का भुगतान किया है. मजदूरों का कहना है कि जनवरी माह का वेतन कंपनी अब तक बकाया रखी हुई है.

वहीं, परिवहन कंपनी ने बताया कि जिस समय इन लोगों को 24 हजार रुपए मिलती थी उस समय परिस्थिति अलग थी. उस समय कोयला रेक अधिक मिलता था, लेकिन आज वह स्थिति नहीं हैं.

मजदूर नेता ने कड़े चेतावनी देते हुए परिवहन कंपनी को कहा कि वे मजदूरों के अहित सोच के साथ काम करेंगे तो चक्का जाम कर दिया जायेगा. मंगलवार को ब्लॉक 2 जीएम के कार्यालय में वार्ता निर्धारित किया गया, जिसमे सेलपीकर मजदूरों की समस्या समाधान किया जायेगा.

Intro:सेलपीकर मजदूरों की समस्या का समाधान वार्ता के बाद फिर वार्ता तिथि निर्धारित।

बाघमारा -- ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत 133 सेलपीकर मजदूरों के बकाये वेतन,वेतन कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर डुमरा गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता शनिवार को हुआ।वार्ता में जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह,एसएमएसजेबी परिवहन कम्पनी के मनोज खेमका,रवि चलाना,मुकेश जिंदल तथा सेलपीकर मजदूर उपस्थित रहे।वार्ता के दौरान परिवहन कम्पनी तथा सेलपीकर मजदूरों के बीच हॉट टॉक भी हुआ।सेलपीकर मजदूरों ने परिवहन कम्पनी पर मजदूरों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया।मजदूरों ने यूनियन मजदूर नेता को बताया कि परिवहन कम्पनी केवल अपना फायदा का ध्यान दे रही है।जबकि वे लोग वर्षो से सेलपीकर मजदूर के रूप में बेनीडीह मेन साइडिंग में काम करते आ रहे है।लेकिन पिछले कुछ महीनों से परिवहन कम्पनी अपनी मनमानी के तहत वेतन कटौती कर हम मजदूरों को परेशान कर रही है।मजदूरों ने बताया कि एसएमएस जेभी कम्पनी द्वारा दस हजार रुपये की कटौती प्रत्येक मजदूर का किया गया है।फरवरी मार्च महीने के वेतन में दस हजार रुपये की कटौती कर भुगतान किया है।उनके दो महीने का वेतन 24 हजार रुपये होता है जबकि कम्पनी ने महज 14 हजार 4 सौ 79 रुपये का भुगतान किया है।जनवरी माह का वेतन कम्पनी अब तक बकाया रखी है।वही परिवहन कम्पनी ने बताया कि जिस समय इनलोगो को 24 हजार रुपये मिलता था उस समय परिस्थिति अलग थी।उस समय कोयला रेक अधिक मिलता था।आज वह स्थिति नही है।Body:मजदूर नेता ने कड़े चेतावनी देते हुए परिवहन कम्पनी को कहा कि वे मजदूर का अहित का सोच के साथ काम करेंगे तो चक्का जाम कर दिया जायेगा।मंगलवार को ब्लॉक दो जीएम के कार्यालय में वार्ता निर्धारित किया गया है।जिसमे सेलपीकर मजदूरों का समस्या समाधान किया जायेगा।Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.