धनबाद: जिले के निरसा मैथन के बीएससी कॉलेज में मंगलवार से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा प्रारंभ कर दी गई है. परीक्षा देने आए सभी छात्र-छात्राओं की कॉलेज परिसर में ही थर्मल स्क्रीनिंग कर हैंड सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने के बाद सभी को क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है.
क्या है प्रिसिंपल का कहना
बीएसके कॉलेज के प्रिंसिपल गंगा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी की ओर से जो गाइडलाइन दिये गये हैं. उसे फॉलो करते हुए मंगलवार को सेमेस्टर 6 के इकोनॉमिक्स पेपर की परीक्षा प्रारंभ हुई हैं. सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाकर परीक्षा ली जा रही है. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान जिन छात्र-छात्राओं का तापमान ज्यादा मिलता है, तो उस परस्थिति में वैसे छात्र-छात्राओं को अलग से परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति
यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन का पालन
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से जो भी गाइडलाइन दी गई है. उसका अनुपालन करते हुए मंगलवार से परीक्षा केंद्रों में परीक्षा लेना प्रारंभ हुआ है और आगे भी जितने भी पेपर बचे हुए हैं, सभी पेपरों में परीक्षा के पहले ही छात्र छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके और लोग सुचारु रूप से परीक्षा दे सकें.