चाईबासा/धनबाद: राज्यभर में मतदाता दिवस को लेकर कार्यक्रमा आयोजित हुए. चाईबासा के पिल्लई हॉल में भी 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष रंजन शामिल हुए.
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर आयुक्त डॉ मनीष रंजन ने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारियों के सहयोग से मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. इसे लेकर उन्हें पुरस्कृत किया गया है. इसमें सभी लोगों का योगदान है. इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य सिर्फ नए वोटर्स को आकर्षित करना ही नहीं था, बल्कि वैसे वोटर्स को भी लाना था, जो सुदूर इलाकों में होने के कारण सुविधाओं के अभाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड पहुंचा स्वदेशी वैक्सीन का डोज, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के उपयोग पर विचार आज
लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरुक
मनीष रंजन ने कहा कि आज IT क्रांति का युग है. जिससे जुड़े कई सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने E-EPIC एप्लीकेशन के बारे में जानकारी भी दी, साथ ही कहा कि इसके जरिये यह जानकारी ली जा सकती है कि कितने लोग E- EPIC एप्लीकेशन का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने सुसज्जित मतदान के लिए बीएलओ के योगदान से सभी को अवगत कराया. आयुक्त ने सभी मीडिया से आग्रह किया कि अलग-अलग लोकल भाषाओं में लोकल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी वोट करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य माध्यम से जागरूक करें. प्रमंडलीय आयुक्त ने 1950 हेल्पलाइन नंबर से सभी लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि इसके माध्यम से मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का निदान किया जाता है.
बाघमारा में कैंडल मार्च का आयोजन
धनबाद के बाघमारा प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ राजेश कुमार, मिनाक्षी रानी गुड़िया सहित प्रखंड और अंचल के कई कर्मी मौजूद रहे. इस आयोजन में कैंडल जलाकर मनमोहक आकृति बनाकर उपस्थित लोगों के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. बीडीओ ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजनों को यह संदेश दिया गया कि एक सजग मतदाता बनकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाए और मतदाता होने के कार्य का बाखूबी निर्वहन करें.